This is a Special Bhajan “Lingashtakam Lyrics” i.e. Created for Lord Shiva, and many People like this Bhajan because it has a Great Lyrics along with Meaning.
This “Mahamrityunjaya Mantra” is dedicated to Lord Shiva, as he is one of Trimurti God. And after chanting and knowing the meaning of Mantra you can see magic in your life.
It’s a powerful rendition of the Maha Mrityunjaya Mantra by Sounds of Dailybhajan.com, and you should chant this for 108 Times a Day.
Mahamrityunjaya Mantra, also termed as the Tryambakam Mantra, is a prayer offered to the ancient deities viz. Indra, Varuna, and Mitra. This prayer is recitation of names to Lord Shiva, and is believed to overcome death to nourish and nurture human beings from all illness and diseases.
हम तीन आंखों वाले की पूजा करते हैं, जो सुगंधित है और जो सभी का पोषण करता है। जैसे फल तने के बंधन से गिर जाता है, वैसे ही हम मृत्यु से, नश्वरता से मुक्त हो सकते हैं।
We worship the three-eyed One, who is fragrant and who nourishes all. Like the fruit falls off from the bondage of the stem, may we be liberated from death, from mortality.
शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ । अंत काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ ॥
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो । हर हर महादेव शिव शम्भू, हर हर महादेव शिव शम्भू । हर हर महादेव शिव शम्भू…
डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा दीन दुखियों का देता जगत का पिता ॥ सब पे करता है ये भोला शंकर दया सबको देता है ये आसरा ॥
इन पावन चरणों में अर्पण, आकर जो इक बार हुआ, अंतकाल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ, हर हर महादेव शिव शम्भू, हर हर महादेव शिव शम्भू । हर हर महादेव शिव शम्भू…
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते है सब देवता । इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब, शक्ति का दान पातें हैं सब।
नाथ असुर प्राणी सब पर ही, भोले का उपकार हुआ । अंत काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ॥
शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ । अंत काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ ॥
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो । हर हर महादेव शिव शम्भू, हर हर महादेव शिव शम्भू । हर हर महादेव शिव शम्भू…
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja Lyrics in English
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja, Uska Hi Uddhar Hua । Ant Kaal Ko Bhavasagar Mein, Uska Beda Paar Hua ॥
Bhole Shankar Ki Pooja Karo, Dhyan Charanon Mein Iske Dharo । Har Har Mahadev Shiv Shambhu, Har Har Mahadev Shiv Shambhu । Har Har Mahadev Shiv Shambhu…
Damru Wala Hai Jag Mein Dayalu Bada Deen Dukhiyon Ka Deta Jagat Ka Pita ॥ Sab Pe Karta Hai Ye Bhola Shankar Daya Sabko Deta Hai Ye Aasra ॥
In Paawan Charnon Mein Arpan, Aakar Jo Ik Baar Hua, Antkaal Ko Bhavasaagar Mein, Uska Beda Paar Hua, Har Har Mahadev Shiv Shambhu, Har Har Mahadev Shiv Shambhu । Har Har Mahadev Shiv Shambhu…
Naam Uncha Hai Sabse Mahadev Ka, Vandana Iski Karte Hai Sab Devta । Iski Pooja Se Vardaan Paaten Hain Sab, Shakti Ka Daan Paten Hain Sab ।
Nath Asur Prani Sab Par Hi, Bhole Ka Upakar Hua । Ant Kaal Ko Bhavsagar Mein, Uska Beda Paar Hua ॥
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja, Uska Hi Uddhar Hua । Ant Kaal Ko Bhavasagar Mein, Uska Beda Paar Hua ॥
Bhole Shankar Ki Pooja Karo, Dhyan Charanon Mein Iske Dharo । Har Har Mahadev Shiv Shambhu, Har Har Mahadev Shiv Shambhu । Har Har Mahadev Shiv Shambhu…
Nirvana Shatakam Lyrics is a very wonderful creation by Shankaracharya.
In the Nirvana Shatakam reveals the dualistic nature of spiritual being as a human. Nirvana Shatakam reveals that 99% of our self is non-form that which can’t be seen and touch.
Nirvana Shatakam further elaborates that not only we are formless but a joy that can’t be described. The joy is ‘sat-chit-Anand’. The feeling can only be felt by an extra-ordinary ‘Yogi’ who has transcended each and every limit of form as well as formless.
Bhajan Credits
Bhajan Credits
DETAILS
Company/Album
Isha Foundation
Creater
Sadguru
Singer
Team Work
Nirvana Shatakam Lyrics with Meaning in English
मनो बुद्ध्यहंकारचित्तानि नाहम् न च श्रोत्र जिह्वे न च घ्राण नेत्रे न च व्योम भूमिर् न तेजो न वायु: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥१॥
mano buddhi ahankara chittani naaham na cha shrotravjihve na cha ghraana netre na cha vyoma bhumir na tejo na vaayuhu chidananda rupah shivo’ham shivo’ham
मैं मन नहीं हूँ, न बुद्धि ही, न अहंकार हूँ, न अन्तःप्रेरित वृत्ति; मैं श्रवण, जिह्वा, नयन या नासिका सम पंच इन्द्रिय कुछ नहीं हूँ पंच तत्वों सम नहीं हूँ (न हूँ आकाश, न पृथ्वी, न अग्नि-वायु हूँ) वस्तुतः मैं चिर आनन्द हूँ, चिन्मय रूप शिव हूँ, शिव हूँ।
I am not the mind, the intellect, the ego or the memory, I am not the ears, the skin, the nose or the eyes, I am not space, not earth, not fire, water or wind, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…
न च प्राण संज्ञो न वै पञ्चवायु: न वा सप्तधातुर् न वा पञ्चकोश: न वाक्पाणिपादौ न चोपस्थपायू चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥२॥
na cha prana sangyo na vai pancha vayuhu na va sapta dhatur na va pancha koshah na vak pani-padam na chopastha payu chidananda rupah shivo’ham shivo’ham
मैं नहीं हूँ प्राण संज्ञा मुख्यतः न हूँ मैं पंच-प्राण1 स्वरूप ही, सप्त धातु2 और पंचकोश3 भी नहीं हूँ, और न माध्यम हूँ निष्कासन, प्रजनन, सुगति, संग्रहण और वचन का4; वस्तुतः मैं चिर आनन्द हूँ, चिन्मय रूप शिव हूँ, शिव हूँ। 1. प्राण, उदान, अपान, व्यान, समान; 2. त्वचा, मांस, मेद, रक्त, पेशी, अस्थि, मज्जा; 3. अन्नमय, मनोमय, प्राणमय, विज्ञानमय, आनन्दमय; 4. गुदा, जननेन्द्रिय, पैर, हाथ, वाणी
I am not the breath, nor the five elements, I do not matter, nor the 5 sheaths of consciousness Nor am I the speech, the hands, or the feet, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…
न मे द्वेष रागौ न मे लोभ मोहौ मदो नैव मे नैव मात्सर्य भाव: न धर्मो न चार्थो न कामो ना मोक्ष: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥३॥
Na me dvesha ragau na me lobha mohau na me vai mado naiva matsarya bhavaha na dharmo na chartho na kamo na mokshaha chidananda rupah shivo’ham shivo’ham
न मुझमें द्वेष है, न राग है, न लोभ है, न मोह, न मुझमें अहंकार है, न ईर्ष्या की भावना न मुझमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष ही हैं, वस्तुतः मैं चिर आनन्द हूँ, चिन्मय रूप शिव हूँ, शिव हूँ।
There is no like or dislike in me, no greed or delusion, I know not pride or jealousy, I have no duty, no desire for wealth, lust or liberation, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…
न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खम् न मन्त्रो न तीर्थं न वेदा: न यज्ञा: अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥४॥
na punyam na papam na saukhyam na duhkham na mantro na tirtham na veda na yajnah aham bhojanam naiva bhojyam na bhokta chidananda rupah shivo’ham shivo’ham
न मुझमें पुण्य है न पाप है, न मैं सुख-दुख की भावना से युक्त ही हूँ मन्त्र और तीर्थ भी नहीं, वेद और यज्ञ भी नहीं मैं त्रिसंयुज (भोजन, भोज्य, भोक्ता) भी नहीं हूँ वस्तुतः मैं चिर आनन्द हूँ, चिन्मय रूप शिव हूँ, शिव हूँ।
No virtue or vice, no pleasure or pain, I need no mantras, no pilgrimage, no scriptures or rituals, I am not the experienced, nor the experience itself, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…
न मृत्युर् न शंका न मे जातिभेद: पिता नैव मे नैव माता न जन्म न बन्धुर् न मित्रं गुरुर्नैव शिष्य: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥५॥
na me mrtyu shanka na mejati bhedaha pita naiva me naiva mataa na janmaha na bandhur na mitram gurur naiva shishyaha chidananda rupah shivo’ham shivo’ham
न मुझे मृत्य-भय है (मृत्यु भी कैसी?), न स्व-प्रति संदेह, न भेद जाति का न मेरा कोई पिता है, न माता और न लिया ही है मैंने कोई जन्म कोई बन्धु भी नहीं, न मित्र कोई और न कोई गुरु या शिष्य ही वस्तुतः मैं चिर आनन्द हूँ, चिन्मय रूप शिव हूँ, शिव हूँ।
I have no fear of death, no caste or creed, I have no father, no mother, for I was never born, I am not a relative, nor a friend, nor a teacher nor a student, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…
अहं निर्विकल्पॊ निराकार रूपॊ विभुत्वाच्च सर्वत्र सर्वेन्द्रियाणाम् न चासंगतं नैव मुक्तिर् न मेय: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् ॥६॥
aham nirvikalpo nirakara rupo vibhut vatcha sarvatra sarvendriyanam na cha sangatham naiva muktir na meyaha chidananda rupah shivo’ham shivo’ham
मैं हूँ संदेह रहित निर्विकल्प, आकार रहित हूँ सर्वव्याप्त, सर्वभूत, समस्त इन्द्रिय-व्याप्त स्थित हूँ न मुझमें मुक्ति है न बंधन; सब कहीं, सब कुछ, सभी क्षण साम्य स्थित वस्तुतः मैं चिर आनन्द हूँ, चिन्मय रूप शिव हूँ, शिव हूँ। आचार्य शंकर रचित निर्वाण षटकम् ||
I am devoid of duality, my form is formlessness, I exist everywhere, pervading all senses, I am neither attached, neither free nor captive, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…
This Bhajan i.e. Shiv Amritwani Lyrics is a Bhajan which is dedicated to Lord Shiva, and in the whole bhajan tells about Lord Shiva, as he is one of the God in Trimurti.
In the whole Bhajan of Shiv Amritwani, Anuradha Paudwal has given her best Performance to compose this Bhajan.
Anuradha Paudwal (born 27 October 1954) is an Indian playback singer who works in Bollywood and the Marathi cinema.
She was awarded the Padma Shri, India’s fourth-highest civilian award, by the Government of India in 2017.
Shiv Amritvani Lyrics in English
Dukh nashak sanjeevani, Nav durga ka paath Jisase banta bhikshuk bhi, Duniya ka samrat Amba divya swarupani, Kaye so prakash Prithvi jisase jyotirmay, Ujawal hai aakash Durga param sanatani, Jag ke sirjan haar Aadi bhawaani maha devi, Shristi ka aadhaar Jai jai durge maa… Sadd marg pradarshini, Nyan ka ye updesh Man se karta jo manan, Usake kate kalesh Jo bhi vipatti kaal mein, Kare ri durga jaap Puran ho man kamna, Bhage dukh santap Utpan karta vishv ki, Shakti aprampar Iska archan jo kare, Bhav se utre paar Durga sok vinashini, Mamta ka hai roop Sati satvi satvanti, Sukh ke kala anup Jai jai durge maa… Vishnu brahma rudra bhi, Durga ke hai adheen Buddhi vidya vardhani, Sarva siddhi praveen Lakh chaurasi yoniyan, Se ye mukti de Maha maya jagdambike, Jab bhi dayaa kare Durga durgati nashini, Shiv vahini shukhkar Ved mata ye gayatri, Sabke palanhar Sada surakshit wo jan hai, Jis par maa ka haath Vikat dagariya pe usaki, Kabhi na bigde baat Jai jai durge maa… Maha gauri vardayini, Maiya dukh nidaar Shiv duti bramhachaarini, karti jag kalyan Sankat harni bhagwati, Ki tu mala pher Chinta sakal mitayegi, Ghadi lage na der Paras charnan durga ke, Jhuk jhuk matha tek Sona lohe ko kare, Adbhut kautak dek Bhavtarak parmeshwari, Leen kare anant isake vandan bhajan se, Paapo ka ho ant Jai jai durge maa Durga maa dukh harne waali, Mangal mangal karne wali Bhay ke sarp ko marne wali, Bhav needhi se jag taarne wali Atyachar pakhand ki damni, Ved purano ki ye janani Daitya hi abhiman ke mare, Deen heen ke kaaj sanwaare Sarv kalaon ki ye malik, Sarnagat dhan heen ki palak Ichchhit var pradan hai karti, Har mushkil aasan hai karti Dhyamari ho har bhram mitave, kan kan bhitar kala dikhave Kare asambhav ko ye sambhav, Dhan dhanya or deti vaibhav Maha siddhi maha yogini mata, Mahisa sur ki mardini mata Puri kare har man ki asha, Jag hai iska khel tamasha Jai durga jai jai damyanti, Jeevan dayini ye hi jayanti Ye hi savitri ye koukari, Maha vidya ye karo upkari Siddh manorath sabke karti, Bhakt jano ke sankat harti Vish ko amrit karti pal mein, Yehi tairati patthar jal mein Iski karuna jab hai hoti, Maati ka kan banta moti Patjhad mein ye phool khilaave, Andhiyare mein jyot jalaave. Vedon mein varnit mahima iski, Aisi sobha or hai kisaki Ye narayani ye hi jwaala, Japiye iske naam ki mala Ye hi hai sukeshwari mata, Iska vandan kare vidhaata Pag pankaj ki dhuli chandan, Iska dev kare abhinandan Jagdamba jagdiswari, Durga dayaa nidhaan Iski karuna se bane, Nirdhan bhi dhanwaan Chhin masta jab rang dikhaave, Bhagyheen ke bhagya jagaave Siddhi daati aadi bhawaani, Isko sewat hai brahm gyaani. Shail sutama sahkti saala, Iska har ek khel niraala Jis par hove anugrah iska, Kabhi amangal ho na uska Iski dayaa ke pankh lagaa kar, Ambar chhute hain kayi chaakar Rayi ye hi parwat karti, Gaagar mein hai saagar bharti Iske kabze jag ka sab hai, Shakti ke bin shiv bhi sav hai Shakti hi hain shiv ki maya, Shakti ne bramhand rachaaya Is sakti ka sadhak banana, Nisthawan upasak banna Pushpanda bhi naam hai isaka, Kan kan mein hai ghaam isaka Durga maa prakaas swaroopa, Jap tap gyaan tapasya roopa Man mein jyot jala lo isaki, Saachi lagan lagaa lo iski Kaal raatri ye maha maya, Shridhar ke sir iski chhaya Iski mamta pawan jhula, Jisko dhyanu bhakt na bhula Iska chintan chinta harta, Bhakto ke bhandar hai bharta Sanson ka sur mandal chhedo, Nav durga se muh na modo Chandra ghanta katyayani, Maha dayalu maa shiwani Iski bhakti kasht niware, Bhav sindhu se paar utaare Agmanant agochar maiya, Sheetal madhukar iski chhaiya Shristi ka hai mul bhawaani, Ise kabhi na bhulo praani Durga maa prakas swaroopa, Jap tap gyan tapsya roopa Man mein jyot jala lo isaki, Sachi lagan lagaa lo isaki Durga ki kar sadhana, man mein rakh vishwash Jo magoge paoge, kya nahi maa ke paas…
Part- 1 कल्पतरु पुन्यातामा, प्रेम सुधा शिव नाम हितकारक संजीवनी, शिव चिंतन अविराम पतिक पावन जैसे मधुर, शिव रसन के घोलक भक्ति के हंसा ही चुगे, मोती ये अनमोल जैसे तनिक सुहागा, सोने को चमकाए शिव सुमिरन से आत्मा, अध्भुत निखरी जाये जैसे चन्दन वृक्ष को, दस्ते नहीं है नाग शिव भक्तो के चोले को, कभी लगे न दाग
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
दया निधि भूतेश्वर, शिव है चतुर सुजान कण कण भीतर है, बसे नील कंठ भगवान चंद्र चूड के त्रिनेत्र, उमा पति विश्वास शरणागत के ये सदा, काटे सकल क्लेश शिव द्वारे प्रपंच का, चल नहीं सकता खेल आग और पानी का, जैसे होता नहीं है मेल भय भंजन नटराज है, डमरू वाले नाथ शिव का वंधन जो करे, शिव है उनके साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
लाखो अश्वमेध हो, सोउ गंगा स्नान इनसे उत्तम है कही, शिव चरणों का ध्यान अलख निरंजन नाद से, उपजे आत्मा ज्ञान भटके को रास्ता मिले, मुश्किल हो आसान अमर गुणों की खान है, चित शुद्धि शिव जाप सत्संगती में बैठ कर, करलो पश्चाताप लिंगेश्वर के मनन से, सिद्ध हो जाते काज नमः शिवाय रटता जा, शिव रखेंगे लाज
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय!!
शिव चरणों को छूने से, तन मन पवन होये शिव के रूप अनूप की, समता करे न कोई महा बलि महा देव है, महा प्रभु महा काल असुराणखण्डन भक्त की, पीड़ा हरे तत्काल शर्वा व्यापी शिव भोला, धर्म रूप सुख काज अमर अनंता भगवंता, जग के पालन हार शिव करता संसार के, शिव सृष्टि के मूल रोम रोम शिव रमने दो, शिव न जईओ भूल
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
Part – 2 & 3
शिव अमृत की पावन धारा, धो देती हर कष्ट हमारा शिव का काज सदा सुखदायी, शिव के बिन है कौन सहायी शिव की निसदिन की जो भक्ति, देंगे शिव हर भय से मुक्ति माथे धरो शिव नाम की धुली, टूट जायेगी यम कि सूली शिव का साधक दुःख ना माने, शिव को हरपल सम्मुख जाने सौंप दी जिसने शिव को डोर, लूटे ना उसको पांचो चोर शिव सागर में जो जन डूबे, संकट से वो हंस के जूझे शिव है जिनके संगी साथी, उन्हें ना विपदा कभी सताती शिव भक्तन का पकडे हाथ, शिव संतन के सदा ही साथ शिव ने है बृह्माण्ड रचाया, तीनो लोक है शिव कि माया जिन पे शिव की करुणा होती, वो कंकड़ बन जाते मोती शिव संग तान प्रेम की जोड़ो, शिव के चरण कभी ना छोडो शिव में मनवा मन को रंग ले, शिव मस्तक की रेखा बदले शिव हर जन की नस-नस जाने, बुरा भला वो सब पहचाने अजर अमर है शिव अविनाशी, शिव पूजन से कटे चौरासी यहाँ वहाँ शिव सर्व व्यापक, शिव की दया के बनिये याचक शिव को दीजो सच्ची निष्ठां, होने न देना शिव को रुष्टा शिव है श्रद्धा के ही भूखे, भोग लगे चाहे रूखे-सूखे भावना शिव को बस में करती, प्रीत से ही तो प्रीत है बढ़ती। शिव कहते है मन से जागो, प्रेम करो अभिमान त्यागो।
दोहा दुनिया का मोह त्याग के शिव में रहिये लीन। सुख-दुःख हानि-लाभ तो शिव के ही है अधीन।।
भस्म रमैया पार्वती वल्ल्भ, शिव फलदायक शिव है दुर्लभ महा कौतुकी है शिव शंकर, त्रिशूल धारी शिव अभयंकर शिव की रचना धरती अम्बर, देवो के स्वामी शिव है दिगंबर काल दहन शिव रूण्डन पोषित, होने न देते धर्म को दूषित दुर्गापति शिव गिरिजानाथ, देते है सुखों की प्रभात सृष्टिकर्ता त्रिपुरधारी, शिव की महिमा कही ना जाती दिव्या तेज के रवि है शंकर, पूजे हम सब तभी है शंकर शिव सम और कोई और न दानी, शिव की भक्ति है कल्याणी कहते मुनिवर गुणी स्थानी, शिव की बातें शिव ही जाने भक्तों का है शिव प्रिय हलाहल, नेकी का रस बाटँते हर पल सबके मनोरथ सिद्ध कर देते, सबकी चिंता शिव हर लेते बम भोला अवधूत सवरूपा, शिव दर्शन है अति अनुपा अनुकम्पा का शिव है झरना, हरने वाले सबकी तृष्णा भूतो के अधिपति है शंकर, निर्मल मन शुभ मति है शंकर काम के शत्रु विष के नाशक, शिव महायोगी भय विनाशक रूद्र रूप शिव महा तेजस्वी, शिव के जैसा कौन तपस्वी हिमगिरी पर्वत शिव का डेरा, शिव सम्मुख न टिके अंधेरा लाखों सूरज की शिव ज्योति, शस्त्रों में शिव उपमान होशी शिव है जग के सृजन हारे, बंधु सखा शिव इष्ट हमारे गौ ब्राह्मण के वे हितकारी, कोई न शिव सा पर उपकारी
दोहा शिव करुणा के स्रोत है शिव से करियो प्रीत। शिव ही परम पुनीत है शिव साचे मन मीत।।
शिव सर्पो के भूषणधारी, पाप के भक्षण शिव त्रिपुरारी जटाजूट शिव चंद्रशेखर, विश्व के रक्षक कला कलेश्वर शिव की वंदना करने वाला, धन वैभव पा जाये निराला कष्ट निवारक शिव की पूजा, शिव सा दयालु और ना दूजा पंचमुखी जब रूप दिखावे, दानव दल में भय छा जावे डम-डम डमरू जब भी बोले, चोर निशाचर का मन डोले घोट घाट जब भंग चढ़ावे, क्या है लीला समझ ना आवे शिव है योगी शिव सन्यासी, शिव ही है कैलास के वासी शिव का दास सदा निर्भीक, शिव के धाम बड़े रमणीक शिव भृकुटि से भैरव जन्मे, शिव की मूरत राखो मन में शिव का अर्चन मंगलकारी, मुक्ति साधन भव भयहारी भक्त वत्सल दीन द्याला, ज्ञान सुधा है शिव कृपाला शिव नाम की नौका है न्यारी, जिसने सबकी चिंता टारी जीवन सिंधु सहज जो तरना, शिव का हरपल नाम सुमिरना तारकासुर को मारने वाले, शिव है भक्तो के रखवाले शिव की लीला के गुण गाना, शिव को भूल के ना बिसराना अन्धकासुर से देव बचाये, शिव ने अद्भुत खेल दिखाये शिव चरणो से लिपटे रहिये, मुख से शिव शिव जय शिव कहिये भस्मासुर को वर दे डाला, शिव है कैसा भोला भाला शिव तीर्थो का दर्शन कीजो, मन चाहे वर शिव से लीजो
दोहा शिव शंकर के जाप से मिट जाते सब रोग। शिव का अनुग्रह होते ही पीड़ा ना देते शोक।।
ब्र्हमा विष्णु शिव अनुगामी, व है दीन हीन के स्वामी निर्बल के बलरूप है शम्भु, प्यासे को जलरूप है शम्भु रावण शिव का भक्त निराला, शिव को दी दश शीश कि माला गर्व से जब कैलाश उठाया, शिव ने अंगूठे से था दबाया दुःख निवारण नाम है शिव का, रत्न है वो बिन दाम शिव का शिव है सबके भाग्यविधाता, शिव का सुमिरन है फलदाता शिव दधीचि के भगवंता, शिव की तरी अमर अनंता शिव का सेवादार सुदर्शन, सांसे कर दी शिव को अर्पण महादेव शिव औघड़दानी, बायें अंग में सजे भवानी शिव शक्ति का मेल निराला, शिव का हर एक खेल निराला शम्भर नामी भक्त को तारा, चन्द्रसेन का शोक निवारा पिंगला ने जब शिव को ध्याया, देह छूटी और मोक्ष पाया गोकर्ण की चन चूका अनारी, भव सागर से पार उतारी अनसुइया ने किया आराधन, टूटे चिन्ता के सब बंधन बेल पत्तो से पूजा करे चण्डाली, शिव की अनुकम्पा हुई निराली मार्कण्डेय की भक्ति है शिव, दुर्वासा की शक्ति है शिव राम प्रभु ने शिव आराधा, सेतु की हर टल गई बाधा धनुषबाण था पाया शिव से, बल का सागर तब आया शिव से श्री कृष्ण ने जब था ध्याया, दश पुत्रों का वर था पाया हम सेवक तो स्वामी शिव है, अनहद अन्तर्यामी शिव है
दोहा दीन दयालु शिव मेरे, शिव के रहियो दास। घट घट की शिव जानते, शिव पर रख विश्वास।।
परशुराम ने शिव गुण गाया, कीन्हा तप और फरसा पाया निर्गुण भी शिव शिव निराकार, शिव है सृष्टि के आधार शिव ही होते मूर्तिमान, शिव ही करते जग कल्याण शिव में व्यापक दुनिया सारी, शिव की सिद्धि है भयहारी शिव है बाहर शिव ही अन्दर, शिव ही रचना सात समुन्द्र शिव है हर इक के मन के भीतर, शिव है हर एक कण कण के भीतर तन में बैठा शिव ही बोले, दिल की धड़कन में शिव डोले ‘हम’कठपुतली शिव ही नचाता, नयनों को पर नजर ना आता माटी के रंगदार खिलौने, साँवल सुन्दर और सलोने शिव हो जोड़े शिव हो तोड़े, शिव तो किसी को खुला ना छोड़े आत्मा शिव परमात्मा शिव है, दयाभाव धर्मात्मा शिव है शिव ही दीपक शिव ही बाती, शिव जो नहीं तो सब कुछ माटी सब देवो में ज्येष्ठ शिव है, सकल गुणो में श्रेष्ठ शिव है जब ये ताण्डव करने लगता, बृह्माण्ड सारा डरने लगता तीसरा चक्षु जब जब खोले, त्राहि त्राहि यह जग बोले शिव को तुम प्रसन्न ही रखना, आस्था लग्न बनाये रखना विष्णु ने की शिव की पूजा, कमल चढाऊँ मन में सुझा एक कमल जो कम था पाया, अपना सुंदर नयन चढ़ाया साक्षात तब शिव थे आये, कमल नयन विष्णु कहलाये इन्द्रधनुष के रंगो में शिव, संतो के सत्संगों में शिव
दोहा महाकाल के भक्त को मार ना सकता काल। द्वार खड़े यमराज को शिव है देते टाल।।
यज्ञ सूदन महा रौद्र शिव है, आनन्द मूरत नटवर शिव है शिव ही है श्मशान के वासी, शिव काटें मृत्युलोक की फांसी व्याघ्र चरम कमर में सोहे, शिव भक्तों के मन को मोहे नन्दी गण पर करे सवारी, आदिनाथ शिव गंगाधारी काल के भी तो काल है शंकर, विषधारी जगपाल है शंकर महासती के पति है शंकर, दीन सखा शुभ मति है शंकर लाखो शशि के सम मुख वाले, भंग धतूरे के मतवाले काल भैरव भूतो के स्वामी, शिव से कांपे सब फलगामी शिव है कपाली शिव भस्मांगी, शिव की दया हर जीव ने मांगी मंगलकर्ता मंगलहारी, देव शिरोमणि महासुखकारी जल तथा विल्व करे जो अर्पण, श्रद्धा भाव से करे समर्पण शिव सदा उनकी करते रक्षा,सत्यकर्म की देते शिक्षा लिंग पर चंदन लेप जो करते, उनके शिव भंडार हैं भरते ६४ योगनी शिव के बस में, शिव है नहाते भक्ति रस में वासुकि नाग कण्ठ की शोभा, आशुतोष है शिव महादेवा विश्वमूर्ति करुणानिधान, महा मृत्युंजय शिव भगवान शिव धारे रुद्राक्ष की माला, नीलेश्वर शिव डमरू वाला पाप का शोधक मुक्ति साधन, शिव करते निर्दयी का मर्दन
दोहा शिव सुमरिन के नीर से धूल जाते है पाप। पवन चले शिव नाम की उड़ते दुख संताप।।
पंचाक्षर का मंत्र शिव है, साक्षात सर्वेश्वर शिव है शिव को नमन करे जग सारा, शिव का है ये सकल पसारा क्षीर सागर को मथने वाले, ऋद्धि सीधी सुख देने वाले अहंकार के शिव है विनाशक, धर्म-दीप ज्योति प्रकाशक शिव बिछुवन के कुण्डलधारी, शिव की माया सृष्टि सारी महानन्दा ने किया शिव चिन्तन, रुद्राक्ष माला किन्ही धारण भवसिन्धु से शिव ने तारा, शिव अनुकम्पा अपरम्पारा त्रि-जगत के यश है शिवजी, दिव्य तेज गौरीश है शिवजी महाभार को सहने वाले, वैर रहित दया करने वाले गुण स्वरूप है शिव अनूपा, अम्बानाथ है शिव तपरूपा शिव चण्डीश परम सुख ज्योति, शिव करुणा के उज्ज्वल मोती पुण्यात्मा शिव योगेश्वर, महादयालु शिव शरणेश्वर शिव चरणन पे मस्तक धरिये, श्रद्धा भाव से अर्चन करिये मन को शिवाला रूप बना लो, रोम रोम में शिव को रमा लो माथे जो भक्त धूल धरेंगे, धन और धन से कोष भरेंगे शिव का बाक भी बनना जावे, शिव का दास परम पद पावे दशों दिशाओं मे शिव दृष्टि, सब पर शिव की कृपा दृष्टि शिव को सदा ही सम्मुख जानो, कण-कण बीच बसे ही मानो शिव को सौंपो जीवन नैया, शिव है संकट टाल खिवैया अंजलि बाँध करे जो वंदन, भय जंजाल के टूटे बन्धन
दोहा जिनकी रक्षा शिव करे, मारे न उसको कोय। आग की नदिया से बचे, बाल ना बांका होय।।
शिव दाता भोला भण्डारी, शिव कैलाशी कला बिहारी सगुण ब्रह्म कल्याण कर्ता, विघ्न विनाशक बाधा हर्ता शिव स्वरूपिणी सृष्टि सारी, शिव से पृथ्वी है उजियारी गगन दीप भी माया शिव की, कामधेनु है छाया शिव की गंगा में शिव , शिव मे गंगा, शिव के तारे तुरत कुसंगा शिव के कर में सजे त्रिशूला, शिव के बिना ये जग निर्मूला स्वर्णमयी शिव जटा निराळी, शिव शम्भू की छटा निराली जो जन शिव की महिमा गाये, शिव से फल मनवांछित पाये शिव पग पँकज सवर्ग समाना, शिव पाये जो तजे अभिमाना शिव का भक्त ना दुःख मे डोलें, शिव का जादू सिर चढ बोले परमानन्द अनन्त स्वरूपा, शिव की शरण पड़े सब कूपा शिव की जपियो हर पल माळा, शिव की नजर मे तीनो क़ाला अन्तर घट मे इसे बसा लो, दिव्य जोत से जोत मिला लो नम: शिवाय जपे जो स्वासा, पूरीं हो हर मन की आसा
दोहा परमपिता परमात्मा पूरण सच्चिदानन्द। शिव के दर्शन से मिले सुखदायक आनन्द।।
शिव से बेमुख कभी ना होना, शिव सुमिरन के मोती पिरोना जिसने भजन है शिव के सीखे, उसको शिव हर जगह ही दिखे प्रीत में शिव है शिव में प्रीती, शिव सम्मुख न चले अनीति शिव नाम की मधुर सुगन्धी, जिसने मस्त कियो रे नन्दी शिव निर्मल ‘निर्दोष’‘संजय’ निराले, शिव ही अपना विरद संभाले परम पुरुष शिव ज्ञान पुनीता, भक्तो ने शिव प्रेम से जीता
दोहा आंठो पहर अराधीय ज्योतिर्लिंग शिव रूप। नयनं बीच बसाइये शिव का रूप अनूप।।
लिंग मय सारा जगत हैं, लिंग धरती आकाश लिंग चिंतन से होत हैं सब पापो का नाश लिंग पवन का वेग हैं, लिंग अग्नि की ज्योत लिंग से पाताल हैँ लिंग वरुण का स्त्रोत लिंग से हैं वनस्पति, लिंग ही हैं फल फूल लिंग ही रत्न स्वरूप हैं, लिंग माटी निर्धूप
लिंग ही जीवन रूप हैं, लिंग मृत्युलिंगकार लिंग मेघा घनघोर हैं, लिंग ही हैं उपचार ज्योतिर्लिंग की साधना करते हैं तीनो लोग लिंग ही मंत्र जाप हैं, लिंग का रूम श्लोक लिंग से बने पुराण, लिंग वेदो का सार रिधिया सिद्धिया लिंग हैं, लिंग करता करतार
प्रातकाल लिंग पूजिये पूर्ण हो सब काज लिंग पे करो विश्वास तो लिंग रखेंगे लाज सकल मनोरथ से होत हैं दुखो का अंत ज्योतिर्लिंग के नाम से सुमिरत जो भगवंत मानव दानव ऋषिमुनि ज्योतिर्लिंग के दास
सर्व व्यापक लिंग हैं पूरी करे हर आस शिव रुपी इस लिंग को पूजे सब अवतार ज्योतिर्लिंगों की दया सपने करे साकार लिंग पे चढ़ने वैद्य का जो जन ले परसाद उनके ह्रदय में बजे… शिव करूणा का नाद
महिमा ज्योतिर्लिंग की जाएंगे जो लोग भय से मुक्ति पाएंगे रोग रहे न शोब शिव के चरण सरोज तू ज्योतिर्लिंग में देख सर्व व्यापी शिव बदले भाग्य तीरे डारीं ज्योतिर्लिंग पे गंगा जल की धार करेंगे गंगाधर तुझे भव सिंधु से पार चित सिद्धि हो जाए रे लिंगो का कर ध्यान लिंग ही अमृत कलश हैं लिंग ही दया निधान
ज्योतिर्लिंग है शिव की ज्योति, ज्योतिर्लिंग है दया का मोती ज्योतिर्लिंग है रत्नों की खान, ज्योतिर्लिंग में रमा जहान ज्योतिर्लिंग का तेज़ निराला, धन सम्पति देने वाला ज्योतिर्लिंग में है नट नागर, अमर गुणों का है ये सागर ज्योतिर्लिंग की की जो सेवा, ज्ञान पान का पाओगे मेवा ज्योतिर्लिंग है पिता सामान, सष्टि इसकी है संतान ज्योतिर्लिंग है इष्ट प्यारे, ज्योतिर्लिंग है सखा हमारे ज्योतिर्लिंग है नारीश्वर, ज्योतिर्लिंग है शिव विमलेश्वर ज्योतिर्लिंग गोपेश्वर दाता, ज्योतिर्लिंग है विधि विधाता ज्योतिर्लिंग है शर्रेंडश्वर स्वामी, ज्योतिर्लिंग है अन्तर्यामी सतयुग में रत्नो से शोभित, देव जानो के मन को मोहित ज्योतिर्लिंग है अत्यंत सुन्दर, छत्ता इसकी ब्रह्माण्ड अंदर त्रेता युग में स्वर्ण सजाता, सुख सूरज ये ध्यान ध्वजाता सक्ल सृष्टि मन की करती, निसदिन पूजा भजन भी करती द्वापर युग में पारस निर्मित, गुणी ज्ञानी सुर नर सेवी ज्योतिर्लिंग सबके मन को भाता, महमारक को मार भगाता कलयुग में पार्थिव की मूरत, ज्योतिर्लिंग नंदकेश्वर सूरत भक्ति शक्ति का वरदाता, जो दाता को हंस बनता ज्योतिर्लिंग पर पुष्प चढ़ाओ, केसर चन्दन तिलक लगाओ जो जान करें दूध का अर्पण, उजले हो उनके मन दर्पण
दोहा ज्योतिर्लिंग के जाप से तन मन निर्मल होये। इसके भक्तों का मनवा करे न विचलित कोई।।
सोमनाथ सुख करने वाला, सोम के संकट हरने वाला दक्ष श्राप से सोम छुड़ाया, सोम है शिव की अद्भुत माया चंद्र देव ने किया जो वंदन, सोम ने काटे दुःख के बंधन ज्योतिर्लिंग है सदा सुखदायी, दीन हीन का सहायी भक्ति भाव से इसे जो ध्याये, मन वाणी शीतल तर जाये शिव की आत्मा रूप सोम है प्रभु परमात्मा रूप सोम है यंहा उपासना चंद्र ने की, शिव ने उसकी चिंता हर ली इसके रथ की शोभा न्यारी, शिव अमृत सागर भवभयधारी चंद्र कुंड में जो भी नहाये, पाप से वे जन मुक्ति पाए छ: कुष्ठ सब रोग मिटाये, नाया कुंदन पल में बनावे मलिकार्जुन है नाम न्यारा, शिव का पावन धाम प्यारा कार्तिकेय है जब शिव से रूठे, माता पिता के चरण है छूते श्री शैलेश पर्वत जा पहुंचे, कष्ट भय पार्वती के मन में प्रभु कुमार से चली जो मिलने, संग चलना माना शंकर ने श्री शैलेश पर्वत के ऊपर, गए जो दोनों उमा महेश्वर उन्हें देखकर कार्तिकेय उठ भागे, और ुमार पर्वत पर विराजे जंहा श्रित हुए पारवती शंकर, काम बनावे शिव का सुन्दर शिव का अर्जन नाम सुहाता, मलिका है मेरी पारवती माता लिंग रूप हो जहाँ भी रहते, मलिकार्जुन है उसको कहते मनवांछित फल देने वाला, निर्बल को बल देने वाला
दोहा ज्योतिर्लिंग के नाम की ले मन माला फेर। मनोकामना पूरी होगी लगे न चिन भी देर।।
उज्जैन की नदी क्षिप्रा किनारे, ब्राह्मण थे शिव भक्त न्यारे दूषण दैत्य सताता निसदिन, गर्म द्वेश दिखलाता जिस दिन एक दिन नगरी के नर नारी, दुखी हो राक्षस से अतिहारी परम सिद्ध ब्राह्मण से बोले, दैत्य के डर से हर कोई डोले दुष्ट निसाचर छुटकारा, पाने को यज्ञ प्यारा ब्राह्मण तप ने रंग दिखाए, पृथ्वी फाड़ महाकाल आये राक्षस को हुंकार मारा, भय भक्तों उबारा आग्रह भक्तों ने जो कीन्हा, महाकाल ने वर था दीना ज्योतिर्लिंग हो रहूं यंहा पर, इच्छा पूर्ण करूँ यंहा पर जो कोई मन से मुझको पुकारे उसको दूंगा वैभव सारे उज्जैनी राजा के पास मणि थी अद्भुत बड़ी ही ख़ास जिसे छीनने का षड़यंत्र, किया था कल्यों ने ही मिलकर मणि बचाने की आशा में, शत्रु भी कई थे अभिलाषा में शिव मंदिर में डेरा जमाकर, खो गए शिव का ध्यान लगाकर एक बालक ने हद ही कर दी, उस राजा की देखा देखी एक साधारण सा पत्थर लेकर, पहुंचा अपनी कुटिया भीतर शिवलिंग मान के वे पाषाण, पूजने लगा शिव भगवान् उसकी भक्ति चुम्बक से, खींचे ही चले आये झट से भगवान् ओमकार ओमकार की रट सुनकर, प्रतिष्ठित ओमकार बनकर ओम्कारेश्वर वही है धाम, बन जाए बिगड़े वंहा पे काम नर नारायण ये दो अवतार, भोलेनाथ को था जिनसे प्यार पत्थर का शिवलिंग बनाकर, नमः शिवाय की धुन गाकर
दोहा शिव शंकर ओमकार का रट ले मनवा नाम। जीवन की हर राह में शिवजी लेंगे काम।।
नर नारायण ये दो अवतार, भोलेनाथ को था जिनसे प्यार पत्थर का शिवलिंग बनाकर, नमः शिवाय की धुन गाकर कई वर्ष तप किया शिव का, पूजा और जप किया शंकर का शिव दर्शन को अंखिया प्यासी, आ गए एक दिन शिव कैलाशी नर नारायण से शिव है बोले, दया के मैंने द्वार है खोले जो हो इच्छा लो वरदान, भक्त के में है भगवान् करवाने की भक्त ने विनती, कर दो पवन प्रभु ये धरती तरस रहा ये जार का खंड ये, बन जाये अमृत उत्तम कुंड ये शिव ने उनकी मानी बात, बन गया बेनी केदानाथ मंगलदायी धाम शिव का, गूंज रहा जंहा नाम शिव का कुम्भकरण का बेटा भीम, ब्रह्मवार का हुआ बलि असीर इंद्रदेव को उसने हराया, काम रूप में गरजता आया कैद किया था राजा सुदक्षण, कारागार में करे शिव पूजन किसी ने भीम को जा बतलाया, क्रोध से भर के वो वंहा आया पार्थिव लिंग पर मार हथोड़ा, जग का पावन शिवलिंग तोडा प्रकट हुए शिव तांडव करते, लगा भागने भीम था डर के डमरू धार ने देकर झटका, धरा पे पापी दानव पटका ऐसा रूप विक्राल बनाया, पल में राक्षस मार गिराया बन गए भोले जी प्रयलंकार, भीम मार के हुए भीमशंकर शिव की कैसी अलौकिक माया, आज तलक कोई जान न पाया
हर हर हर महादेव का मंत्र पढ़ें हर दिन रे दुःख से पीड़क मंदिर पा जायेगा चैन परमेश्वर ने एक दिन भक्तों, जानना चाहा एक में दो को नारी पुरुष हो प्रकटे शिवजी, परमेश्वर के रूप हैं शिवजी नाम पुरुष का हो गया शिवजी, नारी बनी थी अम्बा शक्ति परमेश्वर की आज्ञा पाकर, तपी बने दोनों समाधि लगाकर शिव ने अद्भुत तेज़ दिखाया, पांच कोष का नगर बसाया ज्योतिर्मय हो गया आकाश, नगरी सिद्ध हुई पुरुष के पास शिव ने की तब सृष्टि की रचना, पढ़ा उस नगरों को कशी बनना पाठ पौष के कारण तब ही, इसको कहते हैं पंचकोशी विश्वेश्वर ने इसे बसाया, विश्वनाथ ये तभी कहलाया यंहा नमन जो मन से करते, सिद्ध मनोरथ उनके होते ब्रह्मगिरि पर तप गौतम लेकर, पाए कितनो के सिद्ध लेकर तृषा ने कुछ ऋषि भटकाए, गौतम के वैरी बन आये द्वेष का सबने जाल बिछाया, गौ हत्या का इल्जाम लगाया और कहा तुम प्रायश्चित्त करना, स्वर्गलोक से गंगा लाना एक करोड़ शिवलिंग लगाकर, गौतम की तप ज्योत उजागर प्रकट शिव और शिवा वंहा पर, माँगा ऋषि ने गंगा का वर शिव से गंगा ने विनय की, ऐसे प्रभु में यंहा न रहूंगी ज्योतिर्लिंग प्रभु आप बन जाए, फिर मेरी निर्मल धरा बहाये शिव ने मानी गंगा की विनती, गंगा बानी झटपट गौतमी त्रियंबकेश्वर है शिवजी विराजे, जिनका जग में डंका बाजे
दोहा गंगा धर की अर्चना करे जो मन्चित लाये। शिव करुणा से उनपर आंच कभी न आये।।
राक्षस राज महाबली रावण, ने जब किया शिव तप से वंदन भये प्रसन्न शम्भू प्रगटे, दिया वरदान रावण पग पढ़के ज्योतिर्लिंग लंका ले जाओ, सदा ही शिव शिव जय शिव गाओ प्रभु ने उसकी अर्चन मानी, और कहा रहे सावधानी रस्ते में इसको धरा पे न धरना, यदि धरेगा तो फिर न उठना शिवलिंग रावण ने उठाया, गरुड़देव ने रंग दिखाया उसे प्रतीत हुई लघुशंका, उसने खोया उसने मन का विष्णु ब्राह्मण रूप में आये, ज्योतिर्लिंग दिया उसे थमाए रावण निभ्यात हो जब आया, ज्योतिर्लिंग पृथ्वी पर पाया जी भर उसने जोर लगाया, गया न फिर से उठाया लिंग गया पाताल में उस पल, अध् ांगल रहा भूमि ऊपर पूरी रात लंकेश चिपकाया, चंद्रकूप फिर कूप बनाया उसमे तीर्थों का जल डाला, नमो शिवाय की फेरी माला जल से किया था लिंग अभिषेक, जय शिव ने भी दृश्य देखा रत्न पूजन का उसे उन कीन्हा, नटवर पूजा का उसे वर दीना पूजा करि मेरे मन को भावे, वैधनाथ ये सदा कहाये मनवांछित फल मिलते रहेंगे, सूखे उपवन खिलते रहेंगे गंगा जल जो कांवड़ लावे, भक्तजन मेरे परम पद पावे ऐसा अनुपम धाम है शिव का, मुक्तिदाता नाम है शिव का भक्तन की यंहा हरी बनाये, बोल बम बोल बम जो न गाये
बैधनाथ भगवान् की पूजा करो धर ध्याये सफल तुम्हारे काज हो मुश्किलें आसान सुप्रिय वैभव प्रेम अनुरागी, शिव संग जिसकी लगी थी ताड़ प्रताड दारुक अत्याचारी, देता उसको प्यास का मारी सुप्रिय को निर्लज्पुरी लेजाकर, बंद किया उसे बंदी बनाकर लेकिन भक्ति छुट नहीं पायी, जेल में पूजा रुक नहीं पायी दारुक एक दिन फिर वंहा आया, सुप्रिय भक्त को बड़ा धमकाया फिर भी श्रद्धा हुई न विचलित, लगा रहा वंदन में ही चित भक्तन ने जब शिवजी को पुकारा, वंहा सिंघासन प्रगट था न्यारा जिस पर ज्योतिर्लिंग सजा था, मष्तक अश्त्र ही पास पड़ा था अस्त्र ने सुप्रिय जब ललकारा, दारुक को एक वार में मारा जैसा शिव का आदेश था आया, जय शिवलिंग नागेश कहलाया रघुवर की लंका पे चढ़ाई , ललिता ने कला दिखाई सौ योजन का सेतु बांधा, राम ने उस पर शिव आराधा रावण मार के जब लौट आये, परामर्श को ऋषि बुलाये कहा मुनियों ने धयान दीजौ, प्रभु हत्या का प्रायश्चित्य कीजौ बालू काली ने सीए बनाया, जिससे रघुवर ने ये ध्याया राम कियो जब शिव का ध्यान, ब्रह्म दलन का धूल गया पाप हर हर महादेव जय कारी, भूमण्डल में गूंजे न्यारी जंहा चरना शिव नाम की बहती, उसको सभी रामेश्वर कहते गंगा जल से यंहा जो नहाये, जीवन का वो हर सख पाए शिव के भक्तों कभी न डोलो जय रामेश्वर जय शिव बोलो
पारवती बल्ल्भ शंकर कहे जो एक मन होये शिव करुणा से उसका करे न अनिष्ट कोई देवगिरि ही सुधर्मा रहता, शिव अर्चन का विधि से करता उसकी सुदेहा पत्नी प्यारी, पूजती मन से तीर्थ पुरारी कुछ कुछ फिर भी रहती चिंतित, क्यूंकि थी संतान से वंचित सुषमा उसकी बहिन थी छोटी, प्रेम सुदेहा से बड़ा करती उसे सुदेहा ने जो मनाया, लगन सुधर्मा से करवाया बालक सुषमा कोख से जन्मा, चाँद से जिसकी होती उपमा पहले सुदेहा अति हर्षायी, ईर्ष्या फिर थी मन में समायी कर दी उसने बात निराली, हत्या बालक की कर डाली उसी सरोवर में शव डाला, सुषमा जपती शिव की माला श्रद्धा से जब ध्यान लगाया, बालक जीवित हो चल आया साक्षात् शिव दर्शन दीन्हे, सिद्ध मनोरथ सरे कीन्हे वासित होकर परमेश्वर, हो गए ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर जो चुगन लगे लगन के मोती, शिव की वर्षा उन पर होती शिव है दयालु डमरू वाले, शिव है संतन के रखवाले शिव की भक्ति है फलदायक, शिव भक्तों के सदा सहायक मन के शिवाले में शिव देखो, शिव चरण में मस्तक टेको गणपति के शिव पिता हैं प्यारे, तीनो लोक से शिव हैं न्यारे शिव चरणन का होये जो दास, उसके गृह में शिव का निवास शिव ही हैं निर्दोष निरंजन, मंगलदायक भय के भंजन श्रद्धा के मांगे बिन पत्तियां, जाने सबके मन की बतियां
दोहा शिव अमृत का प्यार से करे जो निसदिन पान। चंद्रचूड़ सदा शिव करे उनका तो कल्याण।।