Anuradha Paudwal (born 27 October 1954) is an Indian playback singer who works in Bollywood. And she was also awarded by President of India with the Padma Shri.
You can read Anuradha Paudwal Bhajan Lyrics, as she has composed and written all these bhajan.
Mrs. Paudwal has written and Composed many Bhajan for Laxmi and other God as well as Goddess.
Man Mathura Tan Vrindavan Lyrics is the Latest Bhajan which is dedicated to Shri Krishna, and Most of People who listen Bhajan like this Man Mathura Bhajan.
And all the Chords and Lyrics used in “Man Mathura Tan Vrindavan”, are available here. If you want to listen this Song you can scroll the Page.
Man mathura aru tan vrindavanNain bahen yamuna jal paawan rom rom hai gopi gwala dhadkan japati nis din mala vrindavan ki kunj galin ke pran tumhi to ho nandlala saanson mein murali ki sargam ye jeevan hai tere kaaran man mathura ….
hand maas ki is haandi mein prem bhakti ka kar do manthan ye navneet churane aana de jaana tu tera darshan man ke manke piro piro kar nisdin karti tera sumiran man mathura …
Saraswati Mata is a Hindu Goddess, and we all know her as the God of Knowledge, Skill, etc. And she is a party of Trinity i.e. Tridevi in the Hindu Vedas.
All the Students and Hindu People like to follow her, as she is the Goddess of Skill and we all want some skill. But mainly Saraswati Mata is followed by Students and Teachers.
Many Schools begin their day with the Saraswati Mata Morning Prayer as the Daily Ritual.
Shree Saraswati Amritwani Lyrics in Hindi
This is the one of the Most Beautiful Saraswati Mata Bhajan, and many people like to sing this Bhajan as the Daily rituals or the Morning Prayer.
Saraswati Mata is the Mata of Education, or we can say the Goddess of Any Skill, and all students should pray to her with this Bhajan “Subah Subah Bolo Saraswati Mata” Lyrics.
Many People sing “Subah Subah Bolo Saraswati Mata” Bhajan in Morning as the Morning Prayer, and also on the Saraswati Puja.
Are you ready to know Subah Subah Bolo Saraswati Mata Lyrics?
Saraswati Mata is a Hindu Goddess, and we all know her as the God of Knowledge, Skill, etc. And she is a party of Trinity i.e. Tridevi in the Hindu Vedas.
All the Students and Hindu People like to follow her, as she is the Goddess of Skill and we all want some skill. But mainly Saraswati Mata is followed by Students and Teachers.
Many Schools begin there day with the Saraswati Mata Morning Prayer as the Daily Ritual.
Subah Subah Bolo Saraswati Mata Lyrics in Hindi
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता, मैया की पग झोली से जोड़ो नाता , तकदीर तेरी भी बन जायेगी जीवन की गाडी चल जायेगी, दुनिया में तेरा यश फैले गा, राक्षक हर सुख पाता, सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता
मैया जी उत्तम वाणी देंगी. कंठ में तेरे आके वासेगी, जो मांगो गे तुम्हे वो मिलेगा खाली न कोई जाता, सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता
मैया जी ज्ञान की गरिमा देंगी, जीवन सफल इस जग में करेंगे, भाग्ये की रेखा बदल जाती है जो इनका गुण गाता सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता
मैया जी नव चंग नव लेह भरेगी, तुम साधना में रहो सुख मिलेगी , मैया उनका ध्यान है रखती जो मैया को ध्याता , सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता
विनय बिहारी प्रिय नित गाये, हिरदये पुष्प माँ के चरण में चढ़ाये, तुम भी चढ़ाओ करो कर्म अपना, खुल जाए किस्मत का खाता, सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता
Many People in India like to sing the Saraswati Mata Bhajan, and this Om Jai Saraswati Mata Lyrics is one of the most famous Bhajan Lyrics of Saraswati Bhajan.
The Lyrics of Om Jai Saraswati Mata Bhajan is availble in Hindi and English both if you want to sing you can sing in any of the Language.
Are you ready to know Om Jai Saraswati Mata Lyrics?
On the Day of Maha-Shivratri all People like to sing the “Shankar Mera Pyara Song”, and to sing this Song you have to know the Shankar Mera Pyara Lyrics.
And there are many other Occasion on which you can sing any of the Bhajan of Lord Shiva.
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा । माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे । मूरत ऐसी जिस के सर से, निकले गंगा धरा ॥ शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा ।
माँ री माँ वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला । रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया । गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला ॥
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा । माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे । मूरत ऐसी जिस के सर से, निकले गंगा धरा ॥ शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा ।
माँ री माँ वो मेरा स्वामी, मैं उस के पट की अनुगामी । वो मेरा है तारण हारा, उस से मेरा जग उजारा । है प्रभु मेरा अन्तर्यामी, सब का है वो रखवाला ॥
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा । माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे । मूरत ऐसी जिस के सर से, निकले गंगा धरा ॥ शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा ।
Shankar Mera Pyara Lyrics in English
Shankar Mera Pyara, Shankar Mera Pyara । Maa Ri Maa Mujhe Murat La De, Shiv Shankar Ki Murat La De । Murat Esi Jis Ke Sar Se, Nikale Ganga Dhara ॥ Shankar Mera Pyara, Shankar Mera Pyara ।
Maa Ri Maa Vo Damaroo Wala, Tan Pe Pahane Mrag Ki Chala । Raat Mere Sapano Mein Aaya, Aa Ke Mujh Ko Gale Lagaya । Gale Laga Kar Mujh Se Bola, Main Hoon Tera Rakhawala ॥
Shankar Mera Pyara, Shankar Mera Pyara । Maa Ri Maa Mujhe Murat La De, Shiv Shankar Ki Murat La De । Murat Esi Jis Ke Sar Se, Nikale Ganga Dhara ॥ Shankar Mera Pyara, Shankar Mera Pyara ।
Maa Ri Maa Vo Mera Swami, Main Uske Pat Ki Anugami । Wo Mera Hai Taran Haara, Us Se Mera Jag Ujiyara । Hai Prabhu Mera Antaryami, Sab Ka Hai Vo Rakhawala ॥
Shankar Mera Pyara, Shankar Mera Pyara । Maa Ri Maa Mujhe Murat La De, Shiv Shankar Ki Murat La De । Murat Esi Jis Ke Sar Se, Nikale Ganga Dhara ॥ Shankar Mera Pyara, Shankar Mera Pyara ।
On the Day of Maha-Shivratri, many People like to sing Jyotirling Ka Dhyan Karo Lyrics and with the help of the Lyrics of Jyotirling Ka Dhyan Karo you can sing this song.
Are you ready to read Jyotirling Ka Dhyan Karo Lyrics?
ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय Ay नमः शिवाय ओम नम शिवाय Ay नमः शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय
शिव शंकर का गुनगन करो शिव भक्ति का रसपान करो जीवन ज्योतिर्मय हो जाय ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो शिव शंकर का गुनगान करो ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नमः शिव शिव ओम नम शिवाय Ay नमः शिवाय ओम नम शिवाय
उसने ही जगत बनया है कान कान में वही समाने हैं उसने ही जगत बनया है कान कान में वही समाने हैं दुक्ख सुख सुख हर लेगा सर बराबर जब शिव का है बोलो हर हर हर महादेव हर मुशकिल को आसन करो शिव शंकर का गुनगन करो ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
शंकर से है अन्तर्यामी भक्तो के लइया सखा से है शंकर तोहि अन्तर्यामी भक्तो के लइया सखा से है भगवन् भवे के भुझे भगवन् प्रेम के पीसे हैं मन के मंदिर में इसीलिए शिव मंदिर का निर्मण करो शिव शंकर का गुनगन करो ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय नमः शिवाय शिव शंकर का गुनगन करो शिव भक्ति का रसपान करो जीवन ज्योतिर्मय हो जाए ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो शिव शंकर का गुनगन करो ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नमः शिवाय नमः शिवाय ओम नमः शिवाय नमः शिवाय ओम नमः शिवाय नमः शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
Jyotirling Ka Dhyan Karo Lyrics in English
Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Namah shivay Om namah shivay Namah shivay Om namah shivay Om namah shivay
Shiv shankar Ka gungan karo Shiv bhakti ka Raspan karo Jivan jyotirmay Ho jaye jyotirlingo ka Dhyan karo Shiv shankar Ka gungaan karo Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah Shivaay shiva Om namah shivay Namah shivay Om namah shivay
Usne hi jagat banaya hain Kan kan mein wahin samaya hain Usne hi jagat banaya hain Kan kan mein wahin samaya hain Dukh bhi sukh sahi har lega Sar par jab shiv ki chaya hain Bolo har har har mahadev Har mushkil ko aasan karo Shiv shankar ka gungan karo Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay shivay Om namah shivay shivay
Shankar to hai antaryami Bhakto ke liya sakha se hain Shankar toh hai antaryaami Bhakto ke liya sakha se hain Bhagwan bhav ke bhuke hain Bhagwaan prem ke pyase hain Man ke mandir mein isiliye Shiv mandir ka nirman karo Shiv shankar ka gungan karo Om namah shivaay Om namah shivaay Om namah shivaay Om namah shivaay Om namah shivaay
Om namah shivaay namah shivaay Shiv shankar ka gungan karo Shiv bhakti ka raspan karo Jivan jyotirmay ho jaye Jyotirlingo ka dhyan karo Shiv shankar ka gungan karo Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay namah shiva Om namah shivay namah shiva Om namah shivay namah shiva Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay Om namah shivay shivay Om namah shivay shivay
On the Festival of Karva Chauth, all the Wifes want to sing Katha Karwa Chauth because this is a very Basic Bhajan that is used during the Puja. And to sing you need Katha Karwa Chauth Lyrics.
बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन करवा थी। सभी सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे। यहां तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी। शाम को भाई जब अपना व्यापार-व्यवसाय बंद कर घर आए तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्य देकर ही खा सकती है। चूंकि चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है। सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं जाती और वह दूर पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे चतुर्थी का चांद उदित हो रहा हो।
इसके बाद भाई अपनी बहन को बताता है कि चांद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन खुशी के मारे सीढ़ियों पर चढ़कर चांद को देखती है, उसे अर्घ्य देकर खाना खाने बैठ जाती है। वह पहला टुकड़ा मुंह में डालती है तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालने की कोशिश करती है तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है। वह बौखला जाती है।
उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं और उन्होंने ऐसा किया है।
सच्चाई जानने के बाद करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी। वह पूरे एक साल तक अपने पति के शव के पास बैठी रहती है। उसकी देखभाल करती है। उसके ऊपर उगने वाली सूईनुमा घास को वह एकत्रित करती जाती है। एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। उसकी सभी भाभियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं। जब भाभियां उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी से ‘यम सूई ले लो, पिय सूई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो’ ऐसा आग्रह करती है, लेकिन हर बार भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने का कह चली जाती है।
इस प्रकार जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। यह भाभी उसे बताती है कि चूंकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था अतः उसकी पत्नी में ही शक्ति है कि वह तुम्हारे पति को दोबारा जीवित कर सकती है, इसलिए जब वह आए तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे नहीं छोड़ना। ऐसा कह कर वह चली जाती है। सबसे अंत में छोटी भाभी आती है। करवा उनसे भी सुहागिन बनने का आग्रह करती है, लेकिन वह टालमटोली करने लगती है। इसे देख करवा उन्हें जोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने के लिए कहती है। भाभी उससे छुड़ाने के लिए नोचती है, खसोटती है, लेकिन करवा नहीं छोड़ती है।
अंत में उसकी तपस्या को देख भाभी पसीज जाती है और अपनी छोटी अंगुली को चीरकर उसमें से अमृत उसके पति के मुंह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत श्रीगणेश-श्रीगणेश कहता हुआ उठ बैठता है। इस प्रकार प्रभु कृपा से उसकी छोटी भाभी के माध्यम से करवा को अपना सुहाग वापस मिल जाता है।
Katha Karwa Chauth Lyrics in English
“A long long time ago, there lived a beautiful princess by the name of Veeravati. When she was of the marriageable age, Veeravati was married to a king. On the occasion of the first Karva Chauth after her marriage, she went to her parents’ house.”
“After sunrise, she observed a strict fast. However, the queen was too delicate and couldn’t stand the rigours of fasting. By evening, Veeravati was too weak, and fainted. Now, the queen had seven brothers who loved her dearly. They couldn’t stand the plight of their sister and decided to end her fast by deceiving her. They made a fire at the nearby hill and asked their sister to see the glow. They assured her that it was the moonlight and since the moon had risen, she could break her fast.”
“However, the moment the gullible queen ate her dinner, she received the news that her husband, the king, was dead. The queen was heartbroken and rushed to her husband’s palace. On the way, she met Lord Shiva and his consort, Goddess Parvati. Parvati informed her that the king had died because the queen had broken her fast by watching a false moon. However, when the queen asked her for forgiveness, the goddess granted her the boon that the king would be revived but would be ill.”
“When the queen reached the palace, she found the king lying unconscious with hundreds of needles inserted in his body. Each day, the queen managed to remove one needle from the king’s body. Next year, on the day of Karva Chauth, only one needle remained embedded in the body of the unconscious king.”
“The queen observed a strict fast that day and when she went to the market to buy the karva for the puja , her maid removed the remaining needle from the king’s body. The king regained consciousness, and mistook the maid for his queen. When the real queen returned to the palace, she was made to serve as a maid.”
“However, Veeravati was true to her faith and religiously observed the Karva Chauth vrat . Once when the king was going to some other kingdom, he asked the real queen (now turned maid) if she wanted anything. The queen asked for a pair of identical dolls. The king obliged and the queen kept singing a song ” Roli ki Goli ho gayi… Goli ki Roli ho gayi ” (the queen has turned into a maid and the maid has turned into a queen).”
“On being asked by the king as to why did she keep repeating that song, Veeravati narrated the entire story. The king repented and restored the queen to her royal status. It was only the queen’s devotion and her faith that won her husband’s affection and the blessings of Goddess Parvati.”
If you chant the Ganesh Stuti Lyrics before starting your Day or any New Work, then all the Obstacles as well as Hurdles will be removed with the help of Lord Ganesh
This Bhajan i.e. Shiv Amritwani Lyrics is a Bhajan which is dedicated to Lord Shiva, and in the whole bhajan tells about Lord Shiva, as he is one of the God in Trimurti.
In the whole Bhajan of Shiv Amritwani, Anuradha Paudwal has given her best Performance to compose this Bhajan.
Anuradha Paudwal (born 27 October 1954) is an Indian playback singer who works in Bollywood and the Marathi cinema.
She was awarded the Padma Shri, India’s fourth-highest civilian award, by the Government of India in 2017.
Shiv Amritvani Lyrics in English
Dukh nashak sanjeevani, Nav durga ka paath Jisase banta bhikshuk bhi, Duniya ka samrat Amba divya swarupani, Kaye so prakash Prithvi jisase jyotirmay, Ujawal hai aakash Durga param sanatani, Jag ke sirjan haar Aadi bhawaani maha devi, Shristi ka aadhaar Jai jai durge maa… Sadd marg pradarshini, Nyan ka ye updesh Man se karta jo manan, Usake kate kalesh Jo bhi vipatti kaal mein, Kare ri durga jaap Puran ho man kamna, Bhage dukh santap Utpan karta vishv ki, Shakti aprampar Iska archan jo kare, Bhav se utre paar Durga sok vinashini, Mamta ka hai roop Sati satvi satvanti, Sukh ke kala anup Jai jai durge maa… Vishnu brahma rudra bhi, Durga ke hai adheen Buddhi vidya vardhani, Sarva siddhi praveen Lakh chaurasi yoniyan, Se ye mukti de Maha maya jagdambike, Jab bhi dayaa kare Durga durgati nashini, Shiv vahini shukhkar Ved mata ye gayatri, Sabke palanhar Sada surakshit wo jan hai, Jis par maa ka haath Vikat dagariya pe usaki, Kabhi na bigde baat Jai jai durge maa… Maha gauri vardayini, Maiya dukh nidaar Shiv duti bramhachaarini, karti jag kalyan Sankat harni bhagwati, Ki tu mala pher Chinta sakal mitayegi, Ghadi lage na der Paras charnan durga ke, Jhuk jhuk matha tek Sona lohe ko kare, Adbhut kautak dek Bhavtarak parmeshwari, Leen kare anant isake vandan bhajan se, Paapo ka ho ant Jai jai durge maa Durga maa dukh harne waali, Mangal mangal karne wali Bhay ke sarp ko marne wali, Bhav needhi se jag taarne wali Atyachar pakhand ki damni, Ved purano ki ye janani Daitya hi abhiman ke mare, Deen heen ke kaaj sanwaare Sarv kalaon ki ye malik, Sarnagat dhan heen ki palak Ichchhit var pradan hai karti, Har mushkil aasan hai karti Dhyamari ho har bhram mitave, kan kan bhitar kala dikhave Kare asambhav ko ye sambhav, Dhan dhanya or deti vaibhav Maha siddhi maha yogini mata, Mahisa sur ki mardini mata Puri kare har man ki asha, Jag hai iska khel tamasha Jai durga jai jai damyanti, Jeevan dayini ye hi jayanti Ye hi savitri ye koukari, Maha vidya ye karo upkari Siddh manorath sabke karti, Bhakt jano ke sankat harti Vish ko amrit karti pal mein, Yehi tairati patthar jal mein Iski karuna jab hai hoti, Maati ka kan banta moti Patjhad mein ye phool khilaave, Andhiyare mein jyot jalaave. Vedon mein varnit mahima iski, Aisi sobha or hai kisaki Ye narayani ye hi jwaala, Japiye iske naam ki mala Ye hi hai sukeshwari mata, Iska vandan kare vidhaata Pag pankaj ki dhuli chandan, Iska dev kare abhinandan Jagdamba jagdiswari, Durga dayaa nidhaan Iski karuna se bane, Nirdhan bhi dhanwaan Chhin masta jab rang dikhaave, Bhagyheen ke bhagya jagaave Siddhi daati aadi bhawaani, Isko sewat hai brahm gyaani. Shail sutama sahkti saala, Iska har ek khel niraala Jis par hove anugrah iska, Kabhi amangal ho na uska Iski dayaa ke pankh lagaa kar, Ambar chhute hain kayi chaakar Rayi ye hi parwat karti, Gaagar mein hai saagar bharti Iske kabze jag ka sab hai, Shakti ke bin shiv bhi sav hai Shakti hi hain shiv ki maya, Shakti ne bramhand rachaaya Is sakti ka sadhak banana, Nisthawan upasak banna Pushpanda bhi naam hai isaka, Kan kan mein hai ghaam isaka Durga maa prakaas swaroopa, Jap tap gyaan tapasya roopa Man mein jyot jala lo isaki, Saachi lagan lagaa lo iski Kaal raatri ye maha maya, Shridhar ke sir iski chhaya Iski mamta pawan jhula, Jisko dhyanu bhakt na bhula Iska chintan chinta harta, Bhakto ke bhandar hai bharta Sanson ka sur mandal chhedo, Nav durga se muh na modo Chandra ghanta katyayani, Maha dayalu maa shiwani Iski bhakti kasht niware, Bhav sindhu se paar utaare Agmanant agochar maiya, Sheetal madhukar iski chhaiya Shristi ka hai mul bhawaani, Ise kabhi na bhulo praani Durga maa prakas swaroopa, Jap tap gyan tapsya roopa Man mein jyot jala lo isaki, Sachi lagan lagaa lo isaki Durga ki kar sadhana, man mein rakh vishwash Jo magoge paoge, kya nahi maa ke paas…
Part- 1 कल्पतरु पुन्यातामा, प्रेम सुधा शिव नाम हितकारक संजीवनी, शिव चिंतन अविराम पतिक पावन जैसे मधुर, शिव रसन के घोलक भक्ति के हंसा ही चुगे, मोती ये अनमोल जैसे तनिक सुहागा, सोने को चमकाए शिव सुमिरन से आत्मा, अध्भुत निखरी जाये जैसे चन्दन वृक्ष को, दस्ते नहीं है नाग शिव भक्तो के चोले को, कभी लगे न दाग
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
दया निधि भूतेश्वर, शिव है चतुर सुजान कण कण भीतर है, बसे नील कंठ भगवान चंद्र चूड के त्रिनेत्र, उमा पति विश्वास शरणागत के ये सदा, काटे सकल क्लेश शिव द्वारे प्रपंच का, चल नहीं सकता खेल आग और पानी का, जैसे होता नहीं है मेल भय भंजन नटराज है, डमरू वाले नाथ शिव का वंधन जो करे, शिव है उनके साथ
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
लाखो अश्वमेध हो, सोउ गंगा स्नान इनसे उत्तम है कही, शिव चरणों का ध्यान अलख निरंजन नाद से, उपजे आत्मा ज्ञान भटके को रास्ता मिले, मुश्किल हो आसान अमर गुणों की खान है, चित शुद्धि शिव जाप सत्संगती में बैठ कर, करलो पश्चाताप लिंगेश्वर के मनन से, सिद्ध हो जाते काज नमः शिवाय रटता जा, शिव रखेंगे लाज
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय!!
शिव चरणों को छूने से, तन मन पवन होये शिव के रूप अनूप की, समता करे न कोई महा बलि महा देव है, महा प्रभु महा काल असुराणखण्डन भक्त की, पीड़ा हरे तत्काल शर्वा व्यापी शिव भोला, धर्म रूप सुख काज अमर अनंता भगवंता, जग के पालन हार शिव करता संसार के, शिव सृष्टि के मूल रोम रोम शिव रमने दो, शिव न जईओ भूल
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय!!
Part – 2 & 3
शिव अमृत की पावन धारा, धो देती हर कष्ट हमारा शिव का काज सदा सुखदायी, शिव के बिन है कौन सहायी शिव की निसदिन की जो भक्ति, देंगे शिव हर भय से मुक्ति माथे धरो शिव नाम की धुली, टूट जायेगी यम कि सूली शिव का साधक दुःख ना माने, शिव को हरपल सम्मुख जाने सौंप दी जिसने शिव को डोर, लूटे ना उसको पांचो चोर शिव सागर में जो जन डूबे, संकट से वो हंस के जूझे शिव है जिनके संगी साथी, उन्हें ना विपदा कभी सताती शिव भक्तन का पकडे हाथ, शिव संतन के सदा ही साथ शिव ने है बृह्माण्ड रचाया, तीनो लोक है शिव कि माया जिन पे शिव की करुणा होती, वो कंकड़ बन जाते मोती शिव संग तान प्रेम की जोड़ो, शिव के चरण कभी ना छोडो शिव में मनवा मन को रंग ले, शिव मस्तक की रेखा बदले शिव हर जन की नस-नस जाने, बुरा भला वो सब पहचाने अजर अमर है शिव अविनाशी, शिव पूजन से कटे चौरासी यहाँ वहाँ शिव सर्व व्यापक, शिव की दया के बनिये याचक शिव को दीजो सच्ची निष्ठां, होने न देना शिव को रुष्टा शिव है श्रद्धा के ही भूखे, भोग लगे चाहे रूखे-सूखे भावना शिव को बस में करती, प्रीत से ही तो प्रीत है बढ़ती। शिव कहते है मन से जागो, प्रेम करो अभिमान त्यागो।
दोहा दुनिया का मोह त्याग के शिव में रहिये लीन। सुख-दुःख हानि-लाभ तो शिव के ही है अधीन।।
भस्म रमैया पार्वती वल्ल्भ, शिव फलदायक शिव है दुर्लभ महा कौतुकी है शिव शंकर, त्रिशूल धारी शिव अभयंकर शिव की रचना धरती अम्बर, देवो के स्वामी शिव है दिगंबर काल दहन शिव रूण्डन पोषित, होने न देते धर्म को दूषित दुर्गापति शिव गिरिजानाथ, देते है सुखों की प्रभात सृष्टिकर्ता त्रिपुरधारी, शिव की महिमा कही ना जाती दिव्या तेज के रवि है शंकर, पूजे हम सब तभी है शंकर शिव सम और कोई और न दानी, शिव की भक्ति है कल्याणी कहते मुनिवर गुणी स्थानी, शिव की बातें शिव ही जाने भक्तों का है शिव प्रिय हलाहल, नेकी का रस बाटँते हर पल सबके मनोरथ सिद्ध कर देते, सबकी चिंता शिव हर लेते बम भोला अवधूत सवरूपा, शिव दर्शन है अति अनुपा अनुकम्पा का शिव है झरना, हरने वाले सबकी तृष्णा भूतो के अधिपति है शंकर, निर्मल मन शुभ मति है शंकर काम के शत्रु विष के नाशक, शिव महायोगी भय विनाशक रूद्र रूप शिव महा तेजस्वी, शिव के जैसा कौन तपस्वी हिमगिरी पर्वत शिव का डेरा, शिव सम्मुख न टिके अंधेरा लाखों सूरज की शिव ज्योति, शस्त्रों में शिव उपमान होशी शिव है जग के सृजन हारे, बंधु सखा शिव इष्ट हमारे गौ ब्राह्मण के वे हितकारी, कोई न शिव सा पर उपकारी
दोहा शिव करुणा के स्रोत है शिव से करियो प्रीत। शिव ही परम पुनीत है शिव साचे मन मीत।।
शिव सर्पो के भूषणधारी, पाप के भक्षण शिव त्रिपुरारी जटाजूट शिव चंद्रशेखर, विश्व के रक्षक कला कलेश्वर शिव की वंदना करने वाला, धन वैभव पा जाये निराला कष्ट निवारक शिव की पूजा, शिव सा दयालु और ना दूजा पंचमुखी जब रूप दिखावे, दानव दल में भय छा जावे डम-डम डमरू जब भी बोले, चोर निशाचर का मन डोले घोट घाट जब भंग चढ़ावे, क्या है लीला समझ ना आवे शिव है योगी शिव सन्यासी, शिव ही है कैलास के वासी शिव का दास सदा निर्भीक, शिव के धाम बड़े रमणीक शिव भृकुटि से भैरव जन्मे, शिव की मूरत राखो मन में शिव का अर्चन मंगलकारी, मुक्ति साधन भव भयहारी भक्त वत्सल दीन द्याला, ज्ञान सुधा है शिव कृपाला शिव नाम की नौका है न्यारी, जिसने सबकी चिंता टारी जीवन सिंधु सहज जो तरना, शिव का हरपल नाम सुमिरना तारकासुर को मारने वाले, शिव है भक्तो के रखवाले शिव की लीला के गुण गाना, शिव को भूल के ना बिसराना अन्धकासुर से देव बचाये, शिव ने अद्भुत खेल दिखाये शिव चरणो से लिपटे रहिये, मुख से शिव शिव जय शिव कहिये भस्मासुर को वर दे डाला, शिव है कैसा भोला भाला शिव तीर्थो का दर्शन कीजो, मन चाहे वर शिव से लीजो
दोहा शिव शंकर के जाप से मिट जाते सब रोग। शिव का अनुग्रह होते ही पीड़ा ना देते शोक।।
ब्र्हमा विष्णु शिव अनुगामी, व है दीन हीन के स्वामी निर्बल के बलरूप है शम्भु, प्यासे को जलरूप है शम्भु रावण शिव का भक्त निराला, शिव को दी दश शीश कि माला गर्व से जब कैलाश उठाया, शिव ने अंगूठे से था दबाया दुःख निवारण नाम है शिव का, रत्न है वो बिन दाम शिव का शिव है सबके भाग्यविधाता, शिव का सुमिरन है फलदाता शिव दधीचि के भगवंता, शिव की तरी अमर अनंता शिव का सेवादार सुदर्शन, सांसे कर दी शिव को अर्पण महादेव शिव औघड़दानी, बायें अंग में सजे भवानी शिव शक्ति का मेल निराला, शिव का हर एक खेल निराला शम्भर नामी भक्त को तारा, चन्द्रसेन का शोक निवारा पिंगला ने जब शिव को ध्याया, देह छूटी और मोक्ष पाया गोकर्ण की चन चूका अनारी, भव सागर से पार उतारी अनसुइया ने किया आराधन, टूटे चिन्ता के सब बंधन बेल पत्तो से पूजा करे चण्डाली, शिव की अनुकम्पा हुई निराली मार्कण्डेय की भक्ति है शिव, दुर्वासा की शक्ति है शिव राम प्रभु ने शिव आराधा, सेतु की हर टल गई बाधा धनुषबाण था पाया शिव से, बल का सागर तब आया शिव से श्री कृष्ण ने जब था ध्याया, दश पुत्रों का वर था पाया हम सेवक तो स्वामी शिव है, अनहद अन्तर्यामी शिव है
दोहा दीन दयालु शिव मेरे, शिव के रहियो दास। घट घट की शिव जानते, शिव पर रख विश्वास।।
परशुराम ने शिव गुण गाया, कीन्हा तप और फरसा पाया निर्गुण भी शिव शिव निराकार, शिव है सृष्टि के आधार शिव ही होते मूर्तिमान, शिव ही करते जग कल्याण शिव में व्यापक दुनिया सारी, शिव की सिद्धि है भयहारी शिव है बाहर शिव ही अन्दर, शिव ही रचना सात समुन्द्र शिव है हर इक के मन के भीतर, शिव है हर एक कण कण के भीतर तन में बैठा शिव ही बोले, दिल की धड़कन में शिव डोले ‘हम’कठपुतली शिव ही नचाता, नयनों को पर नजर ना आता माटी के रंगदार खिलौने, साँवल सुन्दर और सलोने शिव हो जोड़े शिव हो तोड़े, शिव तो किसी को खुला ना छोड़े आत्मा शिव परमात्मा शिव है, दयाभाव धर्मात्मा शिव है शिव ही दीपक शिव ही बाती, शिव जो नहीं तो सब कुछ माटी सब देवो में ज्येष्ठ शिव है, सकल गुणो में श्रेष्ठ शिव है जब ये ताण्डव करने लगता, बृह्माण्ड सारा डरने लगता तीसरा चक्षु जब जब खोले, त्राहि त्राहि यह जग बोले शिव को तुम प्रसन्न ही रखना, आस्था लग्न बनाये रखना विष्णु ने की शिव की पूजा, कमल चढाऊँ मन में सुझा एक कमल जो कम था पाया, अपना सुंदर नयन चढ़ाया साक्षात तब शिव थे आये, कमल नयन विष्णु कहलाये इन्द्रधनुष के रंगो में शिव, संतो के सत्संगों में शिव
दोहा महाकाल के भक्त को मार ना सकता काल। द्वार खड़े यमराज को शिव है देते टाल।।
यज्ञ सूदन महा रौद्र शिव है, आनन्द मूरत नटवर शिव है शिव ही है श्मशान के वासी, शिव काटें मृत्युलोक की फांसी व्याघ्र चरम कमर में सोहे, शिव भक्तों के मन को मोहे नन्दी गण पर करे सवारी, आदिनाथ शिव गंगाधारी काल के भी तो काल है शंकर, विषधारी जगपाल है शंकर महासती के पति है शंकर, दीन सखा शुभ मति है शंकर लाखो शशि के सम मुख वाले, भंग धतूरे के मतवाले काल भैरव भूतो के स्वामी, शिव से कांपे सब फलगामी शिव है कपाली शिव भस्मांगी, शिव की दया हर जीव ने मांगी मंगलकर्ता मंगलहारी, देव शिरोमणि महासुखकारी जल तथा विल्व करे जो अर्पण, श्रद्धा भाव से करे समर्पण शिव सदा उनकी करते रक्षा,सत्यकर्म की देते शिक्षा लिंग पर चंदन लेप जो करते, उनके शिव भंडार हैं भरते ६४ योगनी शिव के बस में, शिव है नहाते भक्ति रस में वासुकि नाग कण्ठ की शोभा, आशुतोष है शिव महादेवा विश्वमूर्ति करुणानिधान, महा मृत्युंजय शिव भगवान शिव धारे रुद्राक्ष की माला, नीलेश्वर शिव डमरू वाला पाप का शोधक मुक्ति साधन, शिव करते निर्दयी का मर्दन
दोहा शिव सुमरिन के नीर से धूल जाते है पाप। पवन चले शिव नाम की उड़ते दुख संताप।।
पंचाक्षर का मंत्र शिव है, साक्षात सर्वेश्वर शिव है शिव को नमन करे जग सारा, शिव का है ये सकल पसारा क्षीर सागर को मथने वाले, ऋद्धि सीधी सुख देने वाले अहंकार के शिव है विनाशक, धर्म-दीप ज्योति प्रकाशक शिव बिछुवन के कुण्डलधारी, शिव की माया सृष्टि सारी महानन्दा ने किया शिव चिन्तन, रुद्राक्ष माला किन्ही धारण भवसिन्धु से शिव ने तारा, शिव अनुकम्पा अपरम्पारा त्रि-जगत के यश है शिवजी, दिव्य तेज गौरीश है शिवजी महाभार को सहने वाले, वैर रहित दया करने वाले गुण स्वरूप है शिव अनूपा, अम्बानाथ है शिव तपरूपा शिव चण्डीश परम सुख ज्योति, शिव करुणा के उज्ज्वल मोती पुण्यात्मा शिव योगेश्वर, महादयालु शिव शरणेश्वर शिव चरणन पे मस्तक धरिये, श्रद्धा भाव से अर्चन करिये मन को शिवाला रूप बना लो, रोम रोम में शिव को रमा लो माथे जो भक्त धूल धरेंगे, धन और धन से कोष भरेंगे शिव का बाक भी बनना जावे, शिव का दास परम पद पावे दशों दिशाओं मे शिव दृष्टि, सब पर शिव की कृपा दृष्टि शिव को सदा ही सम्मुख जानो, कण-कण बीच बसे ही मानो शिव को सौंपो जीवन नैया, शिव है संकट टाल खिवैया अंजलि बाँध करे जो वंदन, भय जंजाल के टूटे बन्धन
दोहा जिनकी रक्षा शिव करे, मारे न उसको कोय। आग की नदिया से बचे, बाल ना बांका होय।।
शिव दाता भोला भण्डारी, शिव कैलाशी कला बिहारी सगुण ब्रह्म कल्याण कर्ता, विघ्न विनाशक बाधा हर्ता शिव स्वरूपिणी सृष्टि सारी, शिव से पृथ्वी है उजियारी गगन दीप भी माया शिव की, कामधेनु है छाया शिव की गंगा में शिव , शिव मे गंगा, शिव के तारे तुरत कुसंगा शिव के कर में सजे त्रिशूला, शिव के बिना ये जग निर्मूला स्वर्णमयी शिव जटा निराळी, शिव शम्भू की छटा निराली जो जन शिव की महिमा गाये, शिव से फल मनवांछित पाये शिव पग पँकज सवर्ग समाना, शिव पाये जो तजे अभिमाना शिव का भक्त ना दुःख मे डोलें, शिव का जादू सिर चढ बोले परमानन्द अनन्त स्वरूपा, शिव की शरण पड़े सब कूपा शिव की जपियो हर पल माळा, शिव की नजर मे तीनो क़ाला अन्तर घट मे इसे बसा लो, दिव्य जोत से जोत मिला लो नम: शिवाय जपे जो स्वासा, पूरीं हो हर मन की आसा
दोहा परमपिता परमात्मा पूरण सच्चिदानन्द। शिव के दर्शन से मिले सुखदायक आनन्द।।
शिव से बेमुख कभी ना होना, शिव सुमिरन के मोती पिरोना जिसने भजन है शिव के सीखे, उसको शिव हर जगह ही दिखे प्रीत में शिव है शिव में प्रीती, शिव सम्मुख न चले अनीति शिव नाम की मधुर सुगन्धी, जिसने मस्त कियो रे नन्दी शिव निर्मल ‘निर्दोष’‘संजय’ निराले, शिव ही अपना विरद संभाले परम पुरुष शिव ज्ञान पुनीता, भक्तो ने शिव प्रेम से जीता
दोहा आंठो पहर अराधीय ज्योतिर्लिंग शिव रूप। नयनं बीच बसाइये शिव का रूप अनूप।।
लिंग मय सारा जगत हैं, लिंग धरती आकाश लिंग चिंतन से होत हैं सब पापो का नाश लिंग पवन का वेग हैं, लिंग अग्नि की ज्योत लिंग से पाताल हैँ लिंग वरुण का स्त्रोत लिंग से हैं वनस्पति, लिंग ही हैं फल फूल लिंग ही रत्न स्वरूप हैं, लिंग माटी निर्धूप
लिंग ही जीवन रूप हैं, लिंग मृत्युलिंगकार लिंग मेघा घनघोर हैं, लिंग ही हैं उपचार ज्योतिर्लिंग की साधना करते हैं तीनो लोग लिंग ही मंत्र जाप हैं, लिंग का रूम श्लोक लिंग से बने पुराण, लिंग वेदो का सार रिधिया सिद्धिया लिंग हैं, लिंग करता करतार
प्रातकाल लिंग पूजिये पूर्ण हो सब काज लिंग पे करो विश्वास तो लिंग रखेंगे लाज सकल मनोरथ से होत हैं दुखो का अंत ज्योतिर्लिंग के नाम से सुमिरत जो भगवंत मानव दानव ऋषिमुनि ज्योतिर्लिंग के दास
सर्व व्यापक लिंग हैं पूरी करे हर आस शिव रुपी इस लिंग को पूजे सब अवतार ज्योतिर्लिंगों की दया सपने करे साकार लिंग पे चढ़ने वैद्य का जो जन ले परसाद उनके ह्रदय में बजे… शिव करूणा का नाद
महिमा ज्योतिर्लिंग की जाएंगे जो लोग भय से मुक्ति पाएंगे रोग रहे न शोब शिव के चरण सरोज तू ज्योतिर्लिंग में देख सर्व व्यापी शिव बदले भाग्य तीरे डारीं ज्योतिर्लिंग पे गंगा जल की धार करेंगे गंगाधर तुझे भव सिंधु से पार चित सिद्धि हो जाए रे लिंगो का कर ध्यान लिंग ही अमृत कलश हैं लिंग ही दया निधान
ज्योतिर्लिंग है शिव की ज्योति, ज्योतिर्लिंग है दया का मोती ज्योतिर्लिंग है रत्नों की खान, ज्योतिर्लिंग में रमा जहान ज्योतिर्लिंग का तेज़ निराला, धन सम्पति देने वाला ज्योतिर्लिंग में है नट नागर, अमर गुणों का है ये सागर ज्योतिर्लिंग की की जो सेवा, ज्ञान पान का पाओगे मेवा ज्योतिर्लिंग है पिता सामान, सष्टि इसकी है संतान ज्योतिर्लिंग है इष्ट प्यारे, ज्योतिर्लिंग है सखा हमारे ज्योतिर्लिंग है नारीश्वर, ज्योतिर्लिंग है शिव विमलेश्वर ज्योतिर्लिंग गोपेश्वर दाता, ज्योतिर्लिंग है विधि विधाता ज्योतिर्लिंग है शर्रेंडश्वर स्वामी, ज्योतिर्लिंग है अन्तर्यामी सतयुग में रत्नो से शोभित, देव जानो के मन को मोहित ज्योतिर्लिंग है अत्यंत सुन्दर, छत्ता इसकी ब्रह्माण्ड अंदर त्रेता युग में स्वर्ण सजाता, सुख सूरज ये ध्यान ध्वजाता सक्ल सृष्टि मन की करती, निसदिन पूजा भजन भी करती द्वापर युग में पारस निर्मित, गुणी ज्ञानी सुर नर सेवी ज्योतिर्लिंग सबके मन को भाता, महमारक को मार भगाता कलयुग में पार्थिव की मूरत, ज्योतिर्लिंग नंदकेश्वर सूरत भक्ति शक्ति का वरदाता, जो दाता को हंस बनता ज्योतिर्लिंग पर पुष्प चढ़ाओ, केसर चन्दन तिलक लगाओ जो जान करें दूध का अर्पण, उजले हो उनके मन दर्पण
दोहा ज्योतिर्लिंग के जाप से तन मन निर्मल होये। इसके भक्तों का मनवा करे न विचलित कोई।।
सोमनाथ सुख करने वाला, सोम के संकट हरने वाला दक्ष श्राप से सोम छुड़ाया, सोम है शिव की अद्भुत माया चंद्र देव ने किया जो वंदन, सोम ने काटे दुःख के बंधन ज्योतिर्लिंग है सदा सुखदायी, दीन हीन का सहायी भक्ति भाव से इसे जो ध्याये, मन वाणी शीतल तर जाये शिव की आत्मा रूप सोम है प्रभु परमात्मा रूप सोम है यंहा उपासना चंद्र ने की, शिव ने उसकी चिंता हर ली इसके रथ की शोभा न्यारी, शिव अमृत सागर भवभयधारी चंद्र कुंड में जो भी नहाये, पाप से वे जन मुक्ति पाए छ: कुष्ठ सब रोग मिटाये, नाया कुंदन पल में बनावे मलिकार्जुन है नाम न्यारा, शिव का पावन धाम प्यारा कार्तिकेय है जब शिव से रूठे, माता पिता के चरण है छूते श्री शैलेश पर्वत जा पहुंचे, कष्ट भय पार्वती के मन में प्रभु कुमार से चली जो मिलने, संग चलना माना शंकर ने श्री शैलेश पर्वत के ऊपर, गए जो दोनों उमा महेश्वर उन्हें देखकर कार्तिकेय उठ भागे, और ुमार पर्वत पर विराजे जंहा श्रित हुए पारवती शंकर, काम बनावे शिव का सुन्दर शिव का अर्जन नाम सुहाता, मलिका है मेरी पारवती माता लिंग रूप हो जहाँ भी रहते, मलिकार्जुन है उसको कहते मनवांछित फल देने वाला, निर्बल को बल देने वाला
दोहा ज्योतिर्लिंग के नाम की ले मन माला फेर। मनोकामना पूरी होगी लगे न चिन भी देर।।
उज्जैन की नदी क्षिप्रा किनारे, ब्राह्मण थे शिव भक्त न्यारे दूषण दैत्य सताता निसदिन, गर्म द्वेश दिखलाता जिस दिन एक दिन नगरी के नर नारी, दुखी हो राक्षस से अतिहारी परम सिद्ध ब्राह्मण से बोले, दैत्य के डर से हर कोई डोले दुष्ट निसाचर छुटकारा, पाने को यज्ञ प्यारा ब्राह्मण तप ने रंग दिखाए, पृथ्वी फाड़ महाकाल आये राक्षस को हुंकार मारा, भय भक्तों उबारा आग्रह भक्तों ने जो कीन्हा, महाकाल ने वर था दीना ज्योतिर्लिंग हो रहूं यंहा पर, इच्छा पूर्ण करूँ यंहा पर जो कोई मन से मुझको पुकारे उसको दूंगा वैभव सारे उज्जैनी राजा के पास मणि थी अद्भुत बड़ी ही ख़ास जिसे छीनने का षड़यंत्र, किया था कल्यों ने ही मिलकर मणि बचाने की आशा में, शत्रु भी कई थे अभिलाषा में शिव मंदिर में डेरा जमाकर, खो गए शिव का ध्यान लगाकर एक बालक ने हद ही कर दी, उस राजा की देखा देखी एक साधारण सा पत्थर लेकर, पहुंचा अपनी कुटिया भीतर शिवलिंग मान के वे पाषाण, पूजने लगा शिव भगवान् उसकी भक्ति चुम्बक से, खींचे ही चले आये झट से भगवान् ओमकार ओमकार की रट सुनकर, प्रतिष्ठित ओमकार बनकर ओम्कारेश्वर वही है धाम, बन जाए बिगड़े वंहा पे काम नर नारायण ये दो अवतार, भोलेनाथ को था जिनसे प्यार पत्थर का शिवलिंग बनाकर, नमः शिवाय की धुन गाकर
दोहा शिव शंकर ओमकार का रट ले मनवा नाम। जीवन की हर राह में शिवजी लेंगे काम।।
नर नारायण ये दो अवतार, भोलेनाथ को था जिनसे प्यार पत्थर का शिवलिंग बनाकर, नमः शिवाय की धुन गाकर कई वर्ष तप किया शिव का, पूजा और जप किया शंकर का शिव दर्शन को अंखिया प्यासी, आ गए एक दिन शिव कैलाशी नर नारायण से शिव है बोले, दया के मैंने द्वार है खोले जो हो इच्छा लो वरदान, भक्त के में है भगवान् करवाने की भक्त ने विनती, कर दो पवन प्रभु ये धरती तरस रहा ये जार का खंड ये, बन जाये अमृत उत्तम कुंड ये शिव ने उनकी मानी बात, बन गया बेनी केदानाथ मंगलदायी धाम शिव का, गूंज रहा जंहा नाम शिव का कुम्भकरण का बेटा भीम, ब्रह्मवार का हुआ बलि असीर इंद्रदेव को उसने हराया, काम रूप में गरजता आया कैद किया था राजा सुदक्षण, कारागार में करे शिव पूजन किसी ने भीम को जा बतलाया, क्रोध से भर के वो वंहा आया पार्थिव लिंग पर मार हथोड़ा, जग का पावन शिवलिंग तोडा प्रकट हुए शिव तांडव करते, लगा भागने भीम था डर के डमरू धार ने देकर झटका, धरा पे पापी दानव पटका ऐसा रूप विक्राल बनाया, पल में राक्षस मार गिराया बन गए भोले जी प्रयलंकार, भीम मार के हुए भीमशंकर शिव की कैसी अलौकिक माया, आज तलक कोई जान न पाया
हर हर हर महादेव का मंत्र पढ़ें हर दिन रे दुःख से पीड़क मंदिर पा जायेगा चैन परमेश्वर ने एक दिन भक्तों, जानना चाहा एक में दो को नारी पुरुष हो प्रकटे शिवजी, परमेश्वर के रूप हैं शिवजी नाम पुरुष का हो गया शिवजी, नारी बनी थी अम्बा शक्ति परमेश्वर की आज्ञा पाकर, तपी बने दोनों समाधि लगाकर शिव ने अद्भुत तेज़ दिखाया, पांच कोष का नगर बसाया ज्योतिर्मय हो गया आकाश, नगरी सिद्ध हुई पुरुष के पास शिव ने की तब सृष्टि की रचना, पढ़ा उस नगरों को कशी बनना पाठ पौष के कारण तब ही, इसको कहते हैं पंचकोशी विश्वेश्वर ने इसे बसाया, विश्वनाथ ये तभी कहलाया यंहा नमन जो मन से करते, सिद्ध मनोरथ उनके होते ब्रह्मगिरि पर तप गौतम लेकर, पाए कितनो के सिद्ध लेकर तृषा ने कुछ ऋषि भटकाए, गौतम के वैरी बन आये द्वेष का सबने जाल बिछाया, गौ हत्या का इल्जाम लगाया और कहा तुम प्रायश्चित्त करना, स्वर्गलोक से गंगा लाना एक करोड़ शिवलिंग लगाकर, गौतम की तप ज्योत उजागर प्रकट शिव और शिवा वंहा पर, माँगा ऋषि ने गंगा का वर शिव से गंगा ने विनय की, ऐसे प्रभु में यंहा न रहूंगी ज्योतिर्लिंग प्रभु आप बन जाए, फिर मेरी निर्मल धरा बहाये शिव ने मानी गंगा की विनती, गंगा बानी झटपट गौतमी त्रियंबकेश्वर है शिवजी विराजे, जिनका जग में डंका बाजे
दोहा गंगा धर की अर्चना करे जो मन्चित लाये। शिव करुणा से उनपर आंच कभी न आये।।
राक्षस राज महाबली रावण, ने जब किया शिव तप से वंदन भये प्रसन्न शम्भू प्रगटे, दिया वरदान रावण पग पढ़के ज्योतिर्लिंग लंका ले जाओ, सदा ही शिव शिव जय शिव गाओ प्रभु ने उसकी अर्चन मानी, और कहा रहे सावधानी रस्ते में इसको धरा पे न धरना, यदि धरेगा तो फिर न उठना शिवलिंग रावण ने उठाया, गरुड़देव ने रंग दिखाया उसे प्रतीत हुई लघुशंका, उसने खोया उसने मन का विष्णु ब्राह्मण रूप में आये, ज्योतिर्लिंग दिया उसे थमाए रावण निभ्यात हो जब आया, ज्योतिर्लिंग पृथ्वी पर पाया जी भर उसने जोर लगाया, गया न फिर से उठाया लिंग गया पाताल में उस पल, अध् ांगल रहा भूमि ऊपर पूरी रात लंकेश चिपकाया, चंद्रकूप फिर कूप बनाया उसमे तीर्थों का जल डाला, नमो शिवाय की फेरी माला जल से किया था लिंग अभिषेक, जय शिव ने भी दृश्य देखा रत्न पूजन का उसे उन कीन्हा, नटवर पूजा का उसे वर दीना पूजा करि मेरे मन को भावे, वैधनाथ ये सदा कहाये मनवांछित फल मिलते रहेंगे, सूखे उपवन खिलते रहेंगे गंगा जल जो कांवड़ लावे, भक्तजन मेरे परम पद पावे ऐसा अनुपम धाम है शिव का, मुक्तिदाता नाम है शिव का भक्तन की यंहा हरी बनाये, बोल बम बोल बम जो न गाये
बैधनाथ भगवान् की पूजा करो धर ध्याये सफल तुम्हारे काज हो मुश्किलें आसान सुप्रिय वैभव प्रेम अनुरागी, शिव संग जिसकी लगी थी ताड़ प्रताड दारुक अत्याचारी, देता उसको प्यास का मारी सुप्रिय को निर्लज्पुरी लेजाकर, बंद किया उसे बंदी बनाकर लेकिन भक्ति छुट नहीं पायी, जेल में पूजा रुक नहीं पायी दारुक एक दिन फिर वंहा आया, सुप्रिय भक्त को बड़ा धमकाया फिर भी श्रद्धा हुई न विचलित, लगा रहा वंदन में ही चित भक्तन ने जब शिवजी को पुकारा, वंहा सिंघासन प्रगट था न्यारा जिस पर ज्योतिर्लिंग सजा था, मष्तक अश्त्र ही पास पड़ा था अस्त्र ने सुप्रिय जब ललकारा, दारुक को एक वार में मारा जैसा शिव का आदेश था आया, जय शिवलिंग नागेश कहलाया रघुवर की लंका पे चढ़ाई , ललिता ने कला दिखाई सौ योजन का सेतु बांधा, राम ने उस पर शिव आराधा रावण मार के जब लौट आये, परामर्श को ऋषि बुलाये कहा मुनियों ने धयान दीजौ, प्रभु हत्या का प्रायश्चित्य कीजौ बालू काली ने सीए बनाया, जिससे रघुवर ने ये ध्याया राम कियो जब शिव का ध्यान, ब्रह्म दलन का धूल गया पाप हर हर महादेव जय कारी, भूमण्डल में गूंजे न्यारी जंहा चरना शिव नाम की बहती, उसको सभी रामेश्वर कहते गंगा जल से यंहा जो नहाये, जीवन का वो हर सख पाए शिव के भक्तों कभी न डोलो जय रामेश्वर जय शिव बोलो
पारवती बल्ल्भ शंकर कहे जो एक मन होये शिव करुणा से उसका करे न अनिष्ट कोई देवगिरि ही सुधर्मा रहता, शिव अर्चन का विधि से करता उसकी सुदेहा पत्नी प्यारी, पूजती मन से तीर्थ पुरारी कुछ कुछ फिर भी रहती चिंतित, क्यूंकि थी संतान से वंचित सुषमा उसकी बहिन थी छोटी, प्रेम सुदेहा से बड़ा करती उसे सुदेहा ने जो मनाया, लगन सुधर्मा से करवाया बालक सुषमा कोख से जन्मा, चाँद से जिसकी होती उपमा पहले सुदेहा अति हर्षायी, ईर्ष्या फिर थी मन में समायी कर दी उसने बात निराली, हत्या बालक की कर डाली उसी सरोवर में शव डाला, सुषमा जपती शिव की माला श्रद्धा से जब ध्यान लगाया, बालक जीवित हो चल आया साक्षात् शिव दर्शन दीन्हे, सिद्ध मनोरथ सरे कीन्हे वासित होकर परमेश्वर, हो गए ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर जो चुगन लगे लगन के मोती, शिव की वर्षा उन पर होती शिव है दयालु डमरू वाले, शिव है संतन के रखवाले शिव की भक्ति है फलदायक, शिव भक्तों के सदा सहायक मन के शिवाले में शिव देखो, शिव चरण में मस्तक टेको गणपति के शिव पिता हैं प्यारे, तीनो लोक से शिव हैं न्यारे शिव चरणन का होये जो दास, उसके गृह में शिव का निवास शिव ही हैं निर्दोष निरंजन, मंगलदायक भय के भंजन श्रद्धा के मांगे बिन पत्तियां, जाने सबके मन की बतियां
दोहा शिव अमृत का प्यार से करे जो निसदिन पान। चंद्रचूड़ सदा शिव करे उनका तो कल्याण।।
This Bhajan “Om Jai Jagdish Hare Lyrics” are purely dedicated to the Avtar of Vishu i.e. Jagdish. And this is the Aarti of the Jagdish Hare which is being sing on many Occassions like on Ram Navmi.
In the Aarti of “Om Jai Jagdish Hare”, Anuradha Paudwal has given her best Performance for singing this Bhajan.
ॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरेभक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट क्षण में दूर करे ॐ जय जगदीश हरेॐ जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे भक्त ज़नो के संकट, दास ज़नो के संकट क्षण में दूर करे
ॐ जय जगदीश हरेजो ध्यावे फल पावे, दुःख बिन से मन का स्वामी दुख बिन से मन का सुख सम्पति घर आवे सुख सम्पति घर आवे कष्ट मिटे तन का
ॐ जय जगदीश हरेमात पिता तुम मेरे शरण गहूं किसकी स्वामी शरण गहूं किसकी तुम बिन और ना दूजा तुम बिन और ना दूजा आस करूँ जिसकी
ॐ जय जगदीश हरेतुम पूरण, परमात्मा तुम अंतरियामी स्वामी तुम अंतरियामी पार ब्रह्म परमेश्वर पार ब्रह्म परमेश्वर तुम सबके स्वामी
ॐ जय जगदीश हरेतुम करुणा के सागर तुम पालन करता स्वामी तुम पालन करता मैं मूरख खलकामी मैं सेवक तुम स्वामी कृपा करो भर्ता
ॐ जय जगदीश हरेतुम हो एक अगोचर सबके प्राण पति स्वामी सबके प्राण पति किस विध मिलु दयामय किस विध मिलु दयामय…